गोगोई-चिदंबरम की ब्रह्मपुत्र, उल्फा पर चर्चा

Webdunia
गुरुवार, 16 जून 2011 (20:52 IST)
नई दिल्ली। हाल के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद तीसरी बार असम के मुख्यमंत्री बने तरूण गोगोई ने आज नई दिल्ली में गृह मंत्री पी चिदंबरम, विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से भेंट की और पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शामिल हुए।

समझा जाता है कि गृह मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी का प्रवाह परिवर्तित करने की खबरों, उल्फा के साथ शांति वार्ता और बांग्लादेश के साथ नदी मार्ग जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

चीन के आश्वासन और अपनी ओर से पुष्टि की ओर ध्यान दिलाते हुए सरकार ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी के जलमार्ग की दिशा को बदला नहीं जा रहा है। सरकार ने यह भी कहा कि सीमा पार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने यह आश्वासन उस समय दिया जब असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने उनसे मुलाकात की। गोगोई ने उनसे अनुरोध किया कि वह चीन की कथित योजना के बारे में उनके राज्य की चिंताओं से पड़ोसी देश को अवगत कराएं।

कृष्णा ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं और अब फिर दोहराना चाहता हूं कि हम अपने उपग्रह चित्रों तथा चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत के जरिये घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘चीनी अधिकारियों ने हमें सूचित किया है कि यह नदी जल पर आधारित पन बिजली परियोजना है। उसमें कोई जलाशय नहीं होगा। परिणामस्वरूप जलमार्ग परिवर्तन या जल के संचयन का कोई सवाल हीं नहीं उठता।’ विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार ने परियोजना के बारे में अपने स्तर पर भी पुष्टि की है।

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत के जरिये भारत में प्रवेश करती है। इसे असम की जीवनरेखा माना जाता है। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने घोषणा की कि उल्फा और सरकार के बीच औपचारिक वार्ता इस महीने के अंत तक शुरू होगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

Uttarkashi Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 4 लोगों की मौत, 130 को बचाया गया

Ed ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अनिल अंबानी से 10 घंटे तक पूछताछ की

क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय की 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

दिल्ली हाई कोर्ट ने बिहार चुनाव के लिए एक समान चुनाव चिह्न के अनुरोध वाली याचिका पर मांगा जवाब

प्रयागराज: मां गंगा का विशेष निरीक्षण, सब इंस्पेक्टर के घर आशीर्वाद देने पहुंचीं मैया