टू जी मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ

Webdunia
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (18:04 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने गुरुवार को अभियोजन दल के अपने सदस्यों से पूछताछ शुरू की ताकि यह पता लगाया जा सके कि टू जी मामले में इसके अभियोजकों पर भ्रष्टाचार के आरोप गलत हैं या कुछ और लोग इसमें शामिल हैं।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि पैरवी अधिकारियों (जांच दल के वे सदस्य जो अभियोजक के साथ ही अदालत में पेश होते हैं) और दल के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोप हैं कि लोक अभियोजक एके सिंह टू जी दूरसंचार घोटाले के एक आरोपी से अभियोजन की रणनीतियों पर चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एजेंसी को एक सीडी मिली थी जिसमें सिंह और यूनिटेक के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा के बीच कथित बातचीत है। चंद्रा टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आरोपी हैं। एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि इस बातचीत से उसकी अभियोजन रणनीति को कितना नुकसान हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी दोनों के बीच वार्तालाप की प्रामाणिकता के लिए चंद्रा के आवाज के नमूने लेने की खातिर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। एक बार नमूना हासिल हो जाने के बाद एजेंसी इस जांच में केंद्रीय फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला को इसका विश्लेषण करने के लिए कहेगी।

टेप में संदिग्ध आवाज को पिछले वर्ष सितंबर में रिकॉर्ड किया गया था। एजेंसी के पास सीडी पहुंचने के बाद सीबीआई ने सिंह को टू जी मामले के अभियोजन दल से हटा दिया और इन आरोपों की जांच के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की।

प्रवक्ता ने कहा कि इन बातों से अदालत को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुनवाई में सहयोग के लिए एक अन्य अभियोजक को नियुक्त किया गया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन