डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, केरोसिन महँगे

पेट्रोल और डीजल सरकारी नियंत्र से मुक्त

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2010 (00:41 IST)
FILE
खाद्य पदार्थों की आसमान छूती महँगाई के बीच सरकार ने शुक्रवार को एक अहम फैसले में घरेलू रसोई गैस के दाम 35 रुपए और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ा दिए। इसके साथ ही पेट्रोल को सरकारी ‍िनयंत्रण से मुक्त करते हुए इसमें 3.50 रुपए और डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्री समूह की बैठक के बाद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव एस. सुदरेशन ने इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 35 रुपए और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल में प्रति लीटर 3 रुपए वृद्धि को मंजूरी दी है।

पेट्रोलियम सचिव ने कहा कि डीजल मूल्यों को भी करीब-करीब सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के अपेक्षाकृत कम दाम को देखते हुए मंत्री समूह ने सही समय पर निर्णय लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल के दाम 77 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे हैं।

सुंदरेशन ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से पेट्रोलियम पदार्थों पर दी जाने वाली भारी सब्सिडी का बोझ कम होगा। इसके अलावा तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोलियम पदार्थों की उनकी लागत से कम दाम पर बिक्री से होने वाली कम वसूली से भी राहत मिलेगी। हालाँकि, उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी खाना पकाने की गैस और मिट्टी तेल पर सब्सिडी देती रहेगी।

बहरहाल, सरकार के इस फैसले से मुद्रास्फीति का आँकड़ा और उपर जा सकता है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित सकल मुद्रास्फीति पहले ही दहाई अंक पर पहुँच चुकी है। मई माह में मुद्रास्फीति 10.16 प्रतिशत रही है, जबकि मार्च, 2010 के संशोधित आँकड़ों में यह 11 प्रतिशत से उपर निकल गई।

अंतरराष्ट्रीय लागत से कम दाम पर पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को इन दिनों प्रतिदिन 215 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। पेट्रोल की वर्तमान खुदरा कीमतों पर कंपनियाँ 3.73 रुपए का नुकसान उठा रही थीं, जबकि डीजल की बिक्री पर उन्हें 3.80 रुपए प्रति लीटर का घाटा हो रहा था।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कंपनियों को 261.90 रुपए का भारी नुकसान हो रहा है, जबकि राशन की दुकानों से बेचे जाने वाले मिट्टी तेल पर प्रति लीटर 18. 82 रुपए की कम वसूली हो रही है।

चार महानगरों में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की नई दरें निम्नानुसार हैं-

शहरपेट्रोलडीजलरसोई गैसमिट्‍टी का तेल
दिल्ली51.4340.10345.3512.32
मुंबई55.88 41.98348.4512.27
चेन्नई55.9240.07352.4011.41
कोलकाता55.3239.94365.1012.72








( एजेंसियाँ)



Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर के डर से पाकिस्‍तान छोड़कर भागा भारत का दुश्‍मन दाऊद इब्राहिम, क्‍यों है इंडिया को उसकी तलाश?

India pakistan war : राजनाथ ने की CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच इंडियन ऑयल का बड़ा बयान, जानिए पेट्रोल डीजल पर क्या कहा?

वॉर के रेडिएशन से बचने के आसान और प्रैक्टिकल तरीके, परमाणु गिरने पर भी आएंगे काम

जम्मू में 8 घंटों के भीतर 2 हवाई हमले, नापाक गीदड़ के झुंडों को भारतीय चीतों ने खदेड़ा