देह व्यापार में तमिलनाडु अव्वल

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2009 (10:36 IST)
तमिलनाडु और कर्नाटक में लिंग अनुपात देश के बाकी राज्यों की तुलना में भले ही बेहतर हो, लेकिन जब बात देह व्यापार की आती है तो ये दोनों राज्य शीर्ष पर दिखाई पड़ते हैं। ऐसे मामलों की केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्वोच्च है, जहाँ इस साल ऐसे 63 मामले दर्ज किए गए।

गृह मंत्रालय ने वर्ष 2007 के आँकड़े जारी किए हैं, जिनके अनुसार वेश्यावृत्ति के 1199 मामले तमिलनाडु में और 612 मामले कर्नाटक में दर्ज किए गए। ये मामले वेश्यावृत्ति निवारण कानून के तहत दर्ज किए गए।

दोनों राज्यों में ऐसे मामलों में 3700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आँकड़ों के अनुसार दिल्ली में 217 व्यक्तियों को इस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया और 112 को दोषी ठहराया गया।

वर्ष 2007 में पुलिस ने वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने के आरोप में 9861 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और इस सिलसिले में 3568 मामले दर्ज किए। हालाँकि इस अपराध के लिए केवल 3220 व्यक्तियों को ही दोषी ठहराया गया।

आंध्रप्रदेश में वेश्यावृत्ति के 612 मामले और महाराष्ट्र में 322 मामले दर्ज किए गए। इस सिलसिले में आंध्रप्रदेश में 1700 लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन 361 को ही दोषी ठहराया गया। महाराष्ट्र में कुल 1266 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

केरल में शिक्षा की दर देश के अन्य हिस्सों की तुलना मे अधिक है। यहाँ वेश्यावृत्ति के 201 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने यहाँ 518 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 173 को दोषी ठहराया।

उत्तर और पूर्वोत्तर की स्थिति बेहतर है। हिमाचलप्रदेश, अरुणाचलप्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ऐसे किसी मामले की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में ऐसा एक मामला, सिक्किम में दो, उत्तराखंड में नौ और नक्सल प्रभावित झारखंड तथा छत्तीसगढ़ में ऐसे 14-14 मामले दर्ज किए गए थे।

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

F-35 जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम केरल पहुंची

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी, 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 से अधिक पौधारोपण

जिम ट्रेनर ने की छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता ने बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी