पार्टी में भाई-भतीजावाद बर्दाश्त नहीं : राहुल

Webdunia
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2010 (15:08 IST)
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज कहा कि पार्टी संगठन में अब भाई-भतीजावाद और चमचागिरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गाँधी के बैतूल दौरे को लेकर पहले से निर्धारित कार्यक्रम जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. अशोक सावले के निधन के कारण स्थगित होकर श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गए। गाँधी ने स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा में आए चार संसदीय क्षेत्र बैतूल, खंडवा, होशंगाबाद और छिंदवाड़ा के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ सावले के निधन के कारण यहाँ अधिक संवाद करना उचित नहीं होगा।

उन्होंने सभा में मौजूद युवाओं को प्रश्न करने से मना करते हुए स्पष्ट लहजे में कहा कि बड़ी गाड़ी में बैठने, बड़ी घड़ी पहनकर घूमने और बड़ी कोठी में रहने मात्र से राजनीति नहीं की जाती है जिस तरह से डॉ. सावले जमीन से जुड़े थे और गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे, वैसे ही सभी युवाओं को भी बनना चाहिए।

मगाँधी ने पैसों के दम पर राजनीति करने वाले नेताओं को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अब कांग्रेस में भाई-भतीजावाद और चमचागिरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गाँधी ने लगभग 15 मिनट के संबोधन में युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की बात जोर देकर कही।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांग्रेस सचिव एवं युवा कांग्रेस प्रभारी सांसद जितेन्द्र सिंह और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सातव विशेष रूप से मौजूद थे।

गाँधी बैतूल जिला मुख्यालय पर हेलीकॉप्टर से पहुँचने के तुरंत बाद सीधे दस किलोमीटर दूर डॉ. सावले के गृह गाँव धोंदवाड़ा पहुँचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। गाँधी ने उनके परिजनों को सांत्वना भी दी। श्रद्धांजलि सभा के बाद वे राज्य के बडवानी जिले के सेंधवा के लिए रवाना हो गए।

गाँधी सेंधवा से उज्जैन जाएँगे और वहाँ पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। वह कल सुबह भोपाल पहुँचेंगे और वहाँ भी संगठन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

Heavy rain in Bhopal : भोपाल में भारी बारिश, स्कूल में छु‍ट्टी का ऐलान