बढ़े पेट्रोल के दाम, क्या होगा आम आदमी पर असर?

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2012 (12:20 IST)
FILE
पेट्रोल के दाम एकदम से साढ़े सात रुपए लीटर बढ़ाने से आम आदमी सदमे की स्थिति में हैं। सरकार के इस कदम से उसका बजट गड़बड़ा गया है। देर शाम पेट्रोल पंपों पर लगी कतारें बता रही थी कि महंगाई को झेलने में अब जनता का हौसला पस्त होता जा रहा है।

रुपए की गिरावट को थामने में विफल रही सरकार के तेल के खेल से त्रस्त लोगों में हाहाकार की स्थिति है और लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। आइए जानते हैं पेट्रोल के दाम बढ़ने का आप पर क्या होगा असर:

बढ़ेगी महंगाई : पेट्रोल के दाम बढ़ने से मानों महंगाई को एक बार फिर पर लग जाएंगे। महंगाई को थामने का प्रयास कर रही रिजर्व बैंक भी शायद अब स्थिति संभालना नहीं पाए।

पेट्रोल के दाम बढ़ते ही दूध, फल, सब्जी जैसी जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ जाएगे। कार चलाने वाले बाइक का ज्यादा इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे तो बाइक चलाने वाले के जेहन में साइकिल चलाने या पैदल ही आसपास के काम निपटाने का विचार आएगा। हर माह 20 लीटर पेट्रोल भराने वाले व्यक्ति पर 160 रुपए अतिरिक्त भार आएगा।

बढ़ेगा किराया : पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोक परिवहन का चलन तो बढ़ेगा लेकिन उसके लिए भी अधिक दाम चुकाने होंगे। ऑटो रिक्शा समेत पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के चालक किराया बढ़ाने की मांग करेंगे और देखते ही देखते ही सिटी बस, टाटा मैजिक, नगर सेवा और टेम्पो वाले भी यात्री किराया बढ़ा देंगे। खुल्ले पैसे का संकट बताकर किराया राउंड फिगर में बढ़ाया जाएगा। व्यापारियों को भी सामान लाने-ले जाने के लिए ज्यादा माल भाड़ा चुकाना होगा।

रसोई का बजट गड़बड़ाएगा : महंगे पेट्रोल ने महिलाओं के लिए एक नई परेशानी खड़ी कर दी है। एक ओर पति पेट्रोल खर्च बढ़ने से वह घर में कम पैसा दे पाएगा तो रसोई से जुड़ी हर वस्तु के दाम तेजी से बढ़ेंगे। समस्या अभी खत्म नहीं हुई है ये कंपनियां पेट्रोल के बाद डीजल और एलपीजी के दाम की बढ़ाने का प्रयास करेगी। अत: महिलाओं को पाई-पाई संभाल कर खर्च करनी होगी।

मंहगा पड़ेगा मनोरंजन: प्रति सप्ताह एक बार मनोरंजन के लिए परिवार समेत बाहर जाने वालों को पेट्रोल के दामों में साढ़े सात रुपए प्रति लिटर की वृद्धि खासी महंगी पड़ने वाली है। वस्तुओं के दाम बढ़ने से बाजार में लंच और डिनर करना भी महंगा हो जाएगा। कुल मिला कर इस तरह खाना-पीना, घूमना फिरना सब मुश्किल हो जाएगा, संक्षेप में कहे तो जिंदगी मुहाल हो जाएगी। ( वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

रीजीजू ने बताया, लोकसभा में क्यों नहीं हो सकती SIR पर चर्चा

RBI मृतकों के खातों और लॉकर के दावों के निपटान के लिए प्रक्रिया को बनाएगा सुगम, जानें क्या होगी प्रक्रिया

SIR मुद्दे पर संसद में हंगामा, ओवैसी ने कहा- सबसे ज्यादा नाम मुस्लिमों के कटे

LIVE: धराली पहुंचे पुष्कर धामी, तबाही का मंजर देख दिए निर्देश

उत्तराखंड की ये जगहें घूमने के लिए अभी सुरक्षित नहीं, ट्रिप प्लान करने से पहले जरूरी है ये जानकारी