भाजपा का 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान शुरू

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2014 (22:42 IST)
FILE
नई दिल्‍ली। भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले मंगलवार को 'मोदी फॉर पीएम फंड' नाम के एक अभियान की शुरुआत की।

मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से वसूल किया गया चंदा इस कोष में जाएगा। इस अभियान की शुरुआत के मौके पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से पढ़ाई कर चुके कई लोगों को भाजपा में शामिल किया गया।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान की शुरुआत की, जिसमें 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक दिए जा सकते हैं। इस योजना के तहत लोग पार्टी को नकद या क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से पैसे दे सकते हैं।

पार्टी कोष में पैसे देने वाले हर शख्स को पर्ची देकर या एसएमएस के जरिए जमा की गयी राशि के बारे में सूचित किया जाएगा। ऑनलाइन भुगतान करने वाले लोगों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी।

यूं तो भाजपा ने औपचारिक तौर पर इस बात से इंकार किया कि धन इकट्ठा करने का यह तरीका 'आम आदमी पार्टी' द्वारा अपनाए गए तरीके की तर्ज पर है, पर सूत्रों ने कहा कि इस मामले में भाजपा कहीं न कहीं 'आप' से प्रभावित हुई है।

अब तक भाजपा का दावा रहा है कि वह मोटी रकम चेक के जरिए लेती है। अभियान का उद्घाटन करते हुए सिंह ने 'मोदी फॉर पीएम फंड' में 1000 रुपए दिए।

भाजपा अपनी 'एक वोट, एक नोट' योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों तक पहुंच कायम करने की कोशिश में है। इस योजना के तहत लोगों से 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक लिए जाएंगे।

इस मौके पर सिंह ने आईआईटी के कई पूर्व छात्रों को भी भाजपा में शामिल किया। आईआईटी रूड़की के पूर्व छात्र सुबोध शर्मा को नवगठित टेक्नोक्रेट सेल (तकनीकीविद प्रकोष्ठ) का संयोजक नियुक्त किया गया है।

सेवानिवत्‍त एयर वाइस मार्शल आरके मोहन, एयर कोमोडोर ए मोहंती और पूर्व आईपीएस अधिकारी आरडी गुप्ता सहित कई पूर्व रक्षा अधिकारी भी पार्टी में शामिल हुए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

Mother Dairy के बाद Amul का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़ाए दाम

Pahalgam terror attack : पहलगाम हमले पर जल्द एक्शन लें PM मोदी, राहुल गांधी बोले- आतंकियों को चुकानी होगी कीमत

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, चारधाम यात्रा शुरू

caste census : मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले