Dharma Sangrah

भाजपा का 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान शुरू

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2014 (22:42 IST)
FILE
नई दिल्‍ली। भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले मंगलवार को 'मोदी फॉर पीएम फंड' नाम के एक अभियान की शुरुआत की।

मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से वसूल किया गया चंदा इस कोष में जाएगा। इस अभियान की शुरुआत के मौके पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से पढ़ाई कर चुके कई लोगों को भाजपा में शामिल किया गया।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान की शुरुआत की, जिसमें 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक दिए जा सकते हैं। इस योजना के तहत लोग पार्टी को नकद या क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से पैसे दे सकते हैं।

पार्टी कोष में पैसे देने वाले हर शख्स को पर्ची देकर या एसएमएस के जरिए जमा की गयी राशि के बारे में सूचित किया जाएगा। ऑनलाइन भुगतान करने वाले लोगों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी।

यूं तो भाजपा ने औपचारिक तौर पर इस बात से इंकार किया कि धन इकट्ठा करने का यह तरीका 'आम आदमी पार्टी' द्वारा अपनाए गए तरीके की तर्ज पर है, पर सूत्रों ने कहा कि इस मामले में भाजपा कहीं न कहीं 'आप' से प्रभावित हुई है।

अब तक भाजपा का दावा रहा है कि वह मोटी रकम चेक के जरिए लेती है। अभियान का उद्घाटन करते हुए सिंह ने 'मोदी फॉर पीएम फंड' में 1000 रुपए दिए।

भाजपा अपनी 'एक वोट, एक नोट' योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों तक पहुंच कायम करने की कोशिश में है। इस योजना के तहत लोगों से 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक लिए जाएंगे।

इस मौके पर सिंह ने आईआईटी के कई पूर्व छात्रों को भी भाजपा में शामिल किया। आईआईटी रूड़की के पूर्व छात्र सुबोध शर्मा को नवगठित टेक्नोक्रेट सेल (तकनीकीविद प्रकोष्ठ) का संयोजक नियुक्त किया गया है।

सेवानिवत्‍त एयर वाइस मार्शल आरके मोहन, एयर कोमोडोर ए मोहंती और पूर्व आईपीएस अधिकारी आरडी गुप्ता सहित कई पूर्व रक्षा अधिकारी भी पार्टी में शामिल हुए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

ISRO कर रहा बड़ी तैयारी, Chandrayaan-4 करेगा कमाल, 7 सैटेलाइट होंगे लांच

महाराष्ट्र में CM फडणवीस का तगड़ा दांव, उद्धव ठाकरे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में सरकार गठन की तैयारियां तेज, कौन होगा मुख्‍यमंत्री, कब होगा शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर होगा मंथन, तेजस्वी ने राजद विधायकों की बुलाई बैठक

Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य के आरोपों से मचा सियासी तूफान, कौन हैं तेजस्वी के करीबी रमीज नेमत

सभी देखें

नवीनतम

ISRO कर रहा बड़ी तैयारी, Chandrayaan-4 करेगा कमाल, 7 सैटेलाइट होंगे लांच

1857 के प्रथम स्वातंत्र्य समर का केंद्रबिंदु था उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ

वृद्धजनों का संबल और बुढ़ापे की लाठी बन रही है योगी सरकार

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही योगी सरकार

अनंत काल तक भारत के नागरिकों को प्रेरणा देता रहेगा वीरांगना ऊदा देवी का राष्ट्र प्रेम : राजनाथ सिंह