भाजपा का 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान शुरू

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2014 (22:42 IST)
FILE
नई दिल्‍ली। भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले मंगलवार को 'मोदी फॉर पीएम फंड' नाम के एक अभियान की शुरुआत की।

मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से वसूल किया गया चंदा इस कोष में जाएगा। इस अभियान की शुरुआत के मौके पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से पढ़ाई कर चुके कई लोगों को भाजपा में शामिल किया गया।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 'मोदी फॉर पीएम फंड' अभियान की शुरुआत की, जिसमें 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक दिए जा सकते हैं। इस योजना के तहत लोग पार्टी को नकद या क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड से पैसे दे सकते हैं।

पार्टी कोष में पैसे देने वाले हर शख्स को पर्ची देकर या एसएमएस के जरिए जमा की गयी राशि के बारे में सूचित किया जाएगा। ऑनलाइन भुगतान करने वाले लोगों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाएगी।

यूं तो भाजपा ने औपचारिक तौर पर इस बात से इंकार किया कि धन इकट्ठा करने का यह तरीका 'आम आदमी पार्टी' द्वारा अपनाए गए तरीके की तर्ज पर है, पर सूत्रों ने कहा कि इस मामले में भाजपा कहीं न कहीं 'आप' से प्रभावित हुई है।

अब तक भाजपा का दावा रहा है कि वह मोटी रकम चेक के जरिए लेती है। अभियान का उद्घाटन करते हुए सिंह ने 'मोदी फॉर पीएम फंड' में 1000 रुपए दिए।

भाजपा अपनी 'एक वोट, एक नोट' योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों तक पहुंच कायम करने की कोशिश में है। इस योजना के तहत लोगों से 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक लिए जाएंगे।

इस मौके पर सिंह ने आईआईटी के कई पूर्व छात्रों को भी भाजपा में शामिल किया। आईआईटी रूड़की के पूर्व छात्र सुबोध शर्मा को नवगठित टेक्नोक्रेट सेल (तकनीकीविद प्रकोष्ठ) का संयोजक नियुक्त किया गया है।

सेवानिवत्‍त एयर वाइस मार्शल आरके मोहन, एयर कोमोडोर ए मोहंती और पूर्व आईपीएस अधिकारी आरडी गुप्ता सहित कई पूर्व रक्षा अधिकारी भी पार्टी में शामिल हुए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार