महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय मिशन

Webdunia
सोमवार, 8 मार्च 2010 (16:23 IST)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्र ने आज कहा कि सरकार महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू करने के प्रति वचनबद्ध है। इसके लिए महिला केंद्रित और संबंधित विभिन्न सरकारी कार्यक्रम समेकित रूप से चलाए जाएँगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज राज्यसभा में दिए बयान में कहा कि महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मिशन विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की योजना को समेकित रूप से चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए सरकार का उच्च स्तरीय समिति गठित करने का प्रस्ताव है। समिति के निष्कर्षों के आधार पर सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जरूरी उपायों का निर्धारण करेगी।

कृष्णा ने कहा कि गरीबी की स्थिति में महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा अधिक तकलीफें झेलना पड़ती है। उन्होंने कहा कि मार्च 2008 तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय स्वसहायता समूहों के माध्यम से स्वयंसिद्धा कार्यक्रम चलाया जा रहा था। इस स्कीम के तहत 650 ब्लॉकों में 10.02 लाख लाभार्थियों के 69,774 स्वसहायता समूह गठित किए गए।

कृष्णा तीरथ ने कहा कि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर देते हुए सातवीं योजना अवधि के दौरान प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम को सहायता स्टेप स्कीम शुरू की गई थी, जो सफलतापूर्व चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का सकारात्मक असर दिखने लगा है और स्कूल जाने वाले बालिकाओं की संख्या में वृद्धि हुई है, वहीं स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ने वाली बालिकाओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है।

मंत्री ने कहा कि घरेलू हिंसा की घटनाओं में कमी आई है और आय पर उनके नियंत्रण एवं पारिवारिक फैसलों में उनकी भागीदारी बढ़ी है।

उन्होंने विश्वास जताया कि किए जा रहे विभिन्न प्रयासों से भारतीय महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में स्पष्ट सुधार होगा और भारतीय समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव अतीत की बात बन कर रह जाएगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

कन्नड़ लघु कथा संग्रह को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

पानी को लेकर Pakistan में मचा हाहाकार, पुलिस पर पथराव, सिंध में गृह मंत्री के घर लगाई आग, 2 की मौत

दिल्ली में आंधी-तूफान की चपेट में आया इंडिगो का विमान, फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, 227 यात्री थे सवार

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?