राजकीय सम्मान के साथ होगा बसु का अंतिम संस्कार

Webdunia
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (00:26 IST)
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा के कद्दावर नेता ज्योति बसु के निधन के बाद कल होने वाले उनके अंतिम संस्कार के मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बसु का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष हसीम अब्दुल हलीम ने यहाँ संवाददाताओं से कहा‘ज्योति बसु का कल राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विधानसभा परिसर में बसु को श्रद्धांजलि देगा। बसु की पार्थिव देह विधानसभा परिसर में पाँच घंटे से अधिक समय के लिए रखी जाएगी।’

हसीना के साथ उनकी कैबिनेट के चार सदस्य और बांग्लादेश के पूर्व सैन्य शासक हुसैन मोहम्मद इरशाद भी मौजूद रहेंगे। इरशाद ने पश्चिम बंगाल से ही स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की है।

बसु को श्रद्धांजलि देने वाले अन्य नेताओं में केंद्रीय मंत्री शरद पवार और जयपाल रेड्डी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा और राजद नेता लालू प्रसाद भी शामिल रहेंगे।

परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार बसु की पार्थिव देह को शवगृह से सुबह साढ़े आठ बजे अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा मुख्यालय लाया जाएगा। फिलहाल, बसु का शव शवगृह में रखा गया है।

माकपा के राज्य सचिव विमान बोस ने कहा कि माकपा पोलित ब्यूरो और केंद्र और राज्य कमेटी के सदस्यों के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेता माकपा मुख्यालय में बसु को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अलीमुद्दीन स्ट्रीट से बसु की देह को कुछ मिनट के लिए राज्य सचिवालय ‘राइटर्स बिल्डिंग’ ले जाया जाएगा। वहाँ मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।

इसके बाद देह विधानसभा परिसर लाई जाएगी। वहाँ सुबह 10 बजे से पार्थिव देह को पाँच घंटे के लिए दर्शनार्थ रखा जाएगा।

विधानसभा से बसु की शव यात्रा अपराह्न तीन बजे शुरू होगी। एसएसकेएम अस्पताल के निकट मोहारकुंज स्थित एक पार्क में उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा। इसी अस्पताल को बसु का शरीर दान किया जा चुका है।

अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा‘बसु के शव का इस्तेमाल चिकित्सकीय अध्ययन और विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों के शोध कार्य के लिए होगा।'

बसु ने वर्ष 2003 में गैर..सरकारी संगठन ‘गणदर्पण’ के कार्यक्रम में शरीर दान की घोषणा करते हुए लिखा था‘एक कम्युनिस्ट के तौर पर मैं अंतिम साँस तक मानवता की सेवा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ। मैं अब खुश हूँ क्योंकि मौत के बाद भी मैं सेवा करता रहूँगा।’

बसु ने नेत्रदान की भी घोषणा की थी। कल उनके निधन के बाद ‘सॉल्ट लेक’ स्थित सुश्रुत आई फाउंडेशन के डॉक्टरों ने उनके नेत्र निकाल लिए थे। माकपा सूत्रों ने कहा कि बसु के कॉर्निया को मुक्ताकेशी आई फाउंडेशन के लिए रखा गया है।

माकपा मुख्यालय और सॉल्ट लेक स्थित बसु के आधिकारिक निवास इंदिरा भवन पर शोकाकुल लोग इकट्ठा हो गए हैं ताकि अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। वहीं पश्चिम बंगाल में घोषित हुआ दो दिवसीय राजकीय शोक सोमवार से शुरू हुआ। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर