राष्ट्रीय पर्व नहीं है स्वतंत्रता दिवस

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2012 (15:16 IST)
FILE
देश में सरकारी स्तर पर तामझाम के साथ मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पर्व नहीं हैं। खुद सरकार ने आरटीआई कानून के तहत मांगी गई जानकारी में यह बात कही है।

लखनऊ की एक छात्रा ऐश्वर्या पाराशर ने गत 25 अप्रैल को आरटीआई अर्जी भेजकर प्रधानमंत्री कार्यालय से 15 अगस्त, दो अक्तूबर और 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व घोषित किए जाने संबंधी आदेश की सत्यापित प्रति मांगी थी।

गत 17 मई को गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए जवाब में 15 अगस्त, दो अक्तूबर और 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व घोषित किए जाने संबंधी आदेश के बारे में स्पष्ट कहा गया है कि इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

ऐश्वर्या के मुताबिक उसने गत 31 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को लिखे पत्र में कहा कि उसने 28 मई को गृह मंत्रालय को भेजी गई अपील में कहा था कि उससे सम्भवत: आरटीआई अर्जी का जवाब देने में कुछ गलती हो गई है। हालांकि 21 जून को उसे फिर पुराना जवाब मिला और उसके पत्र को राष्ट्रीय अभिलेखागार के पास भेज दिया गया।

छात्रा ने बताया कि उसने मुखर्जी को लिखे पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय अभिलेखागार ने गत 23 जुलाई को भेजे गए जवाब में जानकारी दी है कि उसके पास 15 अगस्त, दो अक्तूबर और 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व घोषित किए जाने संबंधी कुछ फाइलें तो हैं लेकिन कोई सरकारी आदेश उसके पास भी नहीं है।

ऐश्वर्या ने राष्ट्रपति से 15 अगस्त, दो अक्तूबर और 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने सम्बन्धी सरकारी आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: कई राज्यों में कोहरे का कहर, 8 राज्यों में वर्षा की संभावना, IMD का अलर्ट

सैफ अली खान मामले में खुले कई राज, पुलिस को जहांगीर के कमरे से मिली आरोपी की टोपी

डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयार हो रहा है बेचैन यूरोप

तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग, 76 लोगों की मौत

LIVE: सैफ अली खान के घर से मिली आरोपी शरीफुल की टोपी, DNA जांच के लिए भेजा