रोजा रखा था, शिवसेना सांसदों ने जबरन खिलाई रोटी

Webdunia
बुधवार, 23 जुलाई 2014 (13:31 IST)
FILE
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में नई दिल्ली स्थि‍त महाराष्ट्र भवन मे ं शिवसेना सांसदों ने एक रोजेदार को जबरन रोटी खिला दी। हालांक ि शिवसेन ा सांसदो ं न े इसक ा खंड न किय ा है ।

दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में गुरुवा र क ो खाने की गुणवत्ता को लेकर वहां मौजूद 11 शिवसेना सांसद गुस्सा गए और उन्होंने कैंटिन में काम करने वाले एक कर्मचारी को जबरन रोटी खिला दी। कर्मचारी ने रोजा रखा था।

शून्यकाल शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के एम आई शाहनवाज को यह विषय उठाने की अनुमति दी।

शाहनवाज ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सदन में वहां के एक कर्मचारी को शिवसेना के कुछ सांसदों ने केवल इसलिए चपाती खाने पर मजबूर किया कि क्योंकि वह उन्हें महाराष्ट्रीयन खाना उपलब्ध नहीं करा पाया था।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह विषय इसलिए गंभीर है क्योंकि यह रमजान का पवित्र महीना है और संबंधित कर्मचारी जिसे जबरन चपाती खिलाई गई, उसका रोजा था।

उन्होंने कहा कि इस कर्मचारी की नेमप्लेट से भी यह साफ था कि वह मुस्लिम है। इसके बावजूद रमजान के महीने में उसके साथ यह व्यवहार किया गया।

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शाहनवाज द्वारा इस कर्मचारी का नाम लेने और इस विषय को उठाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन के बाहर के व्यक्ति का नाम नहीं लिया जा सकता है और साथ ही यह एक संवेदनशील मामला है और सचाई क्या है, यह मालूम नहीं, इसलिए मामला रिकार्ड में नहीं जाना चाहिए।

बहरहाल, अध्यक्ष ने शिवसेना के अनंत गीते को उनकी बात रखने का अवसर दिया। गीते ने कहा कि रमजान एक पवित्र महीना माना जाता है और सभी उसका सम्मान करते हैं और इसलिए इस पवित्र महीने में किसी को असत्य बात नहीं कहनी चाहिए। उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से इंकार किया।

उल्लेखनीय है ‍कि महाराष्ट्र सदन में कैंटिन का बंदोबस्त आईआरसीटीसी देखती है। सांसद कई दिनों से खराब खाने की शिकायत कर रहे थे। सांसदों द्वारा की गई बदसलूकी के बाद आईआरसीटीसी ने कई घंटों तक काम बंद रखा। पीड़ित कर्मचारी का नाम अरशद जुबैर बताया गया है।

एक अखबार में छपी इस खबर के मुताबिक, सांसदों का आरोप है कि महाराष्ट्र सदन में उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता। खराब खाना परोसा जाता है।

वहीं अरशद ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह कैंटिन में ऑर्डर तैयार कर रहा था। तभी शिवसेना सांसद वहां आए और खराब खाने की शिकायत करने लगे। उन्होंने रोटी उठाई और मुझे जबरन खिला दी, जबकि उस दिन मेरा रोजा था।

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

स्वाति मालीवाल मामले में गरमाई सियासत, NCW दफ्तर नहीं पहुंचे बिभव कुमार

उमर अब्‍दुल्‍ला के लिए राह आसान नहीं है बारामुल्‍ला में

Chardham Yatra : रजिस्ट्रेशन से लेकर Reel तक, क्या है चारधाम यात्रा के नए नियम?

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें