रोजा रखा था, शिवसेना सांसदों ने जबरन खिलाई रोटी

Webdunia
बुधवार, 23 जुलाई 2014 (13:31 IST)
FILE
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में नई दिल्ली स्थि‍त महाराष्ट्र भवन मे ं शिवसेना सांसदों ने एक रोजेदार को जबरन रोटी खिला दी। हालांक ि शिवसेन ा सांसदो ं न े इसक ा खंड न किय ा है ।

दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में गुरुवा र क ो खाने की गुणवत्ता को लेकर वहां मौजूद 11 शिवसेना सांसद गुस्सा गए और उन्होंने कैंटिन में काम करने वाले एक कर्मचारी को जबरन रोटी खिला दी। कर्मचारी ने रोजा रखा था।

शून्यकाल शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के एम आई शाहनवाज को यह विषय उठाने की अनुमति दी।

शाहनवाज ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सदन में वहां के एक कर्मचारी को शिवसेना के कुछ सांसदों ने केवल इसलिए चपाती खाने पर मजबूर किया कि क्योंकि वह उन्हें महाराष्ट्रीयन खाना उपलब्ध नहीं करा पाया था।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह विषय इसलिए गंभीर है क्योंकि यह रमजान का पवित्र महीना है और संबंधित कर्मचारी जिसे जबरन चपाती खिलाई गई, उसका रोजा था।

उन्होंने कहा कि इस कर्मचारी की नेमप्लेट से भी यह साफ था कि वह मुस्लिम है। इसके बावजूद रमजान के महीने में उसके साथ यह व्यवहार किया गया।

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शाहनवाज द्वारा इस कर्मचारी का नाम लेने और इस विषय को उठाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन के बाहर के व्यक्ति का नाम नहीं लिया जा सकता है और साथ ही यह एक संवेदनशील मामला है और सचाई क्या है, यह मालूम नहीं, इसलिए मामला रिकार्ड में नहीं जाना चाहिए।

बहरहाल, अध्यक्ष ने शिवसेना के अनंत गीते को उनकी बात रखने का अवसर दिया। गीते ने कहा कि रमजान एक पवित्र महीना माना जाता है और सभी उसका सम्मान करते हैं और इसलिए इस पवित्र महीने में किसी को असत्य बात नहीं कहनी चाहिए। उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से इंकार किया।

उल्लेखनीय है ‍कि महाराष्ट्र सदन में कैंटिन का बंदोबस्त आईआरसीटीसी देखती है। सांसद कई दिनों से खराब खाने की शिकायत कर रहे थे। सांसदों द्वारा की गई बदसलूकी के बाद आईआरसीटीसी ने कई घंटों तक काम बंद रखा। पीड़ित कर्मचारी का नाम अरशद जुबैर बताया गया है।

एक अखबार में छपी इस खबर के मुताबिक, सांसदों का आरोप है कि महाराष्ट्र सदन में उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता। खराब खाना परोसा जाता है।

वहीं अरशद ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह कैंटिन में ऑर्डर तैयार कर रहा था। तभी शिवसेना सांसद वहां आए और खराब खाने की शिकायत करने लगे। उन्होंने रोटी उठाई और मुझे जबरन खिला दी, जबकि उस दिन मेरा रोजा था।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में एमपी नगर में धंसी सड़क, 10 फीट का गड्डा, पटवारी ने कसा तंज

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने पर क्या है सजा? जानें कानून और BNS का प्रावधान

आयुष्मान कार्ड की लिमिट कब और कैसे होती है रिन्यू, जानिए पूरा प्रोसेस और जरूरी बातें

मध्यप्रदेश बनेगा वैश्विक वस्त्र विनिर्माण का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव