लालू बोले- ईवीएम हटाओ, बैलेट बॉक्स लाओ

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2009 (19:51 IST)
बिहार में लोकसभा चुनाव में जबरदस्त पराजय के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आघात पहुँचा है, इसलिए इन मशीनों को हटाया जाना चाहिए।

लालू प्रसाद ने कहा कि अरबों-खरबों रुपए खर्च करके ईवीएम मशीन की खरीद की गई और पानी की तरह पैसा बहाया गया, लेकिन लोकतांत्रक प्रक्रिया पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन की कई खामियाँ हैं और अमेरिकी चुनाव में भी ईवीएम का उपयोग नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा कि जनता हैरान है कि उनका बहुमूल्य वोट कहाँ जा रहा है। ईवीएम प्रणाली का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे रोका जाना जरूरी है।

लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के जमाने से ही हम इस प्रणाली का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से ईवीएम प्रणाली को हटाकर फिर से बैलेट प्रणाली को लागू करने की माँग करते हैं।

बजट में रेल से माल की ढुलाई को सेवा कर के दायरे में लाने के प्रस्ताव पर एक प्रश्न के जवाब में राजद प्रमुख ने कहा कि इससे रेल का हाल और खस्ता हो जाएगा। वित्तमंत्री का यह प्रस्ताव ममता बनर्जी के लिए चिंता का विषय है।

आम बजट को कुल मिलाकर संतुलित बताते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि लेकिन बजट में एक प्रश्न अनुत्तरित रह गया कि सरकार ने कोसी की विभीषिका से लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया। कोसी क्षेत्र में आज भी लोगों को राहत की दरकार है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि कोसी पर बाँधों की मरम्मत और रखरखाव के लिए सरकार को अलग से धन आवंटित करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हम इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएँगे।

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश