लाल किले पर हो सकता है आतंकी हमला

Webdunia
बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (12:04 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को भारत में सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली में तीन से 14 अक्टूबर तक होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आतंकवादी ऐतिहासिक लाल किले सहित कई पर्यटक स्थानों को निशाना बना सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को सुरक्षा संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारतीय राजधानी में किसी भी समय बिना किसी चेतावनी के आंतकवादी हमले हो सकते हैं। आतंकवादी दिल्ली में लाल किले के अलावा कैफे. रेस्त्रां और भीडभाड वाले स्थानों को निशाना बना सकते हैं।

डीएफएटी ने कहा कि उसे लगातार ऐसी रिपोर्ट मिल रही हैं जिनके मुताबिक आतंकवादी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होटलों और पर्यटक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

विभाग की वेबसाइट में कहा गया है कि वर्ष 2000 के बाद से दिल्ली में 14 बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इन हमलों सैकडों लोगों की जानें गईं और कई घायल हुए।

उधर ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा कि सरकार दिल्ली यात्रा पर गए नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती है। हालाँकि उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने एथलीटों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2009 से ही भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।

गिलार्ड ने कहा कि भारत यात्रा पर जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सूचना देने के लिए एक कार्यदल का गठन किया गया है। लेकिन स्वतंत्र रूप से हम दिल्ली में खेल स्थलों या भारत में सुरक्षा की स्थिति के बारे में आकलन करने की स्थिति में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हम भारत में रह रहे अपने नागरिकों के आग्रह करेंगे कि वे सम य- समय पर जारी यात्रा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें। हालाँकि उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि नए दिशानिर्देशों का मकसद भारत की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि भारत में आतंकवादी हमलों की संभावना के बारे में गिलार्ड के बयान पर दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को यात्रा संबंधी दिशा-निर्देश ऐसे समय पर जारी किए हैं जबकि दिल्ली में तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हजारों एथलीट और अधिकारी भारतीय यहाँ जमा हो चुके हैं। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन