विवाद खत्म, तेलंगाना के प्रतिनिधित्व पर ध्यान : सानिया मिर्जा

Webdunia
शुक्रवार, 25 जुलाई 2014 (23:44 IST)
FILE
हैदराबाद। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि वे तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने को लेकर उठे विवाद को पीछे छोड़ना चाहती हैं और इस नवगठित राज्य का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रही हैं।

सानिया ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है और यह बहुत बड़ा सम्मान है। इस टेनिस स्टार ने कहा, जब मैं खेलती हूं तो हैदराबाद, तेलंगाना और सबसे महत्वपूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं।

सानिया ने कहा, मैं पहले भी कई बार राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हूं। इसलिए मेरा मानना है कि मैं पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।

भाजपा नेता के. लक्ष्मण के तेलंगाना विधानसभा में राज्य का प्रतिनिधित्व करने की उनकी स्थिति पर उठाए गए सवाल को लेकर पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर सानिया ने कहा, जहां तक विवाद का सवाल है तो इस पर अब बात करने का कोई तुक नहीं बनता।

लक्ष्मण ने उन्हें ‘बाहरी’ और ‘पाकिस्तान की बहू’ बताया था। सानिया से जब बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के उस ट्वीट के बारे में पूछा गया जिनमें उन्होंने लिखा था कि सरकार (पिछली आंध्रप्रदेश सरकार) ने खिलाड़ियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया, उन्होंने कहा, नहीं मैं ऐसा नहीं कह सकती कि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। मैंने आज सुबह केटीआर (तेलंगाना के मंत्री के तारक रामाराव) से बात की और उन्होंने कहा कि वे भी इसका जवाब दे चुके हैं।

ग्लास्गो में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के बारे में उन्होंने कहा, यह दुखद है कि टेनिस खेलों का हिस्सा नहीं है। दिल्ली में चार साल पहले के अच्छे अनुभव के बाद मैं निश्चित तौर पर इसमें खेलना पसंद करती। मैं दिल्ली में खेली थी और मैंने दो पदक जीते थे। उन्होंने कहा, आज भारत ने कुछ पदक जीते हैं। भारत को बधाई। उम्मीद है कि हम रिकॉर्ड तोड़ेंगे। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ