शाजिया इल्मी का 'आप' से इस्तीफा

Webdunia
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक शाजिया इल्मी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए इल्मी ने कहा कि जेल के खेल से कुछ नहीं होने वाला। पार्टी द्वारा बार-बार किए जाने वाले धरने-प्रदर्शन की भी आलोचना की। शाजिया इस बात का खंडन किया कि उन्होंने गाजियाबाद चुनाव को लेकर पार्टी छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि जिस आंदोलन और पार्टी के साथ मैं तन-मन से जुड़ी हुई थी, मैं उसके सभी पदों से त्यागपत्र दे रही हैं। शाजिया पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी सदस्य रही हैं। अन्ना आंदोलन के समय इंडिया अगेंस्ट करप्शन की प्रवक्ता भी रही थीं इल्मी। उल्लेखनीय है कि इल्मी ने हाल ही में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जहां से वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई थी। अरविन्द केजरीवाल के लिए क्या बोलीं शाजिया... पढ़ें अगले पेज पर...

FILE
पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए शाजिया ने कहा कि अरविन्द पार्टी में लोकतंत्र लागू नहीं कर पा रहे हैं। पार्टी के भीतर कुछ लोग ही फैसले ले रहे हैं।

बाकी लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आप अलग नतीजे चाहते हैं तो आपको कुछ अलग करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि जेल के तमाशे से कुछ नहीं होने वाला, अरविन्द केजरीवाल को बेल बॉन्ड भरना चाहिए और लोगों के बीच जाना चाहिए। शाजिया ने कहा कि पार्टी गलत दिशा में जा रही है और न ही स्वराज का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आप बाहर तो लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन पार्टी के भीतर ही लोकतंत्र नहीं है।

लोगों का इसलिए भरोसा टूटा आप से... पढ़ें शाजिया की जुबानी...


FILE
आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया ने कहा कि पार्टी को लेकर सबका भरोसा कम हुआ है। पार्टी ने कई गलतियां की हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से स्पष्ट इनकार किया कि वे किसी और पार्टी में शामिल होने जा रही हैं।

शाजिया ने कुछ खास नेताओं और उद्योगपतियों पर निशाना साधने को लेकर भी पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कुछ खास लोगों पर ही हमला क्यों किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसलों में मेरी हिस्सेदारी नहीं होती। एक तरह से मुझे दरकिनार कर दिया गया है।

क्यों परेशान थीं शाजिया इल्मी... पढ़ें अगले पेज पर...


FILE
उन्होंने कहा कि मैंने काफी सोचने के बाद यह फैसला लिया है। अरविन्द को आत्ममंथन की जरूरत है। शाजिया ने कहा कि गाजियाबाद चुनाव के समय भी मुझे कुछ लोगों ने बहुत परेशान किया था, मैं तब भी पार्टी छोड़ना चाहती थी, लेकिन चुनाव की वजह से मैंने ऐसा नहीं किया।

शाजिया ने कहा कि पार्टी और कई लोग हैं जो असंतुष्ट हैं, लेकिन वे कुछ बोल नहीं पा रहे हैं, मगर मुझे चुप रहना मंजूर नहीं था। अत: मैं इस फैसले पर पहुंची।

दूसरी ओर आप नेता योगेन्द्र यादव ने इल्मी के इस्तीफे को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि शाजिया ने कई मुद्दे उठाए हैं और पार्टी में आत्ममंथन की जरूरत बताई। हम भी ऐसा महसूस करते हैं। हम गलतियों से सीखेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी में शाजिया की फिर वापसी होगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

कौन है देश का सबसे अमीर CM, जानिए चन्द्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ और उमर अब्दुल्ला के पास कितनी संपत्ति

सुदर्शन रेड्‍डी का गृहमंत्री अमित शाह को जवाब, फैसला मेरा नहीं सुप्रीम कोर्ट का था

iPhone जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन सिर्फ 6000 रुपए से कम कीमत में

मैं डरता नहीं, सच बोलता रहूंगा, तेजस्वी पर महाराष्ट्र के बाद UP में भी FIR

जयशंकर की अमेरिका को खरी-खरी, अगर आपको भारत से पेट्रोलियम उत्पाद नहीं खरीदना है तो मत खरीदो

सभी देखें

नवीनतम

बिहार SIR के तहत कितने वोटरों के दस्तावेज मिले, चुनाव आयोग ने दिया यह जवाब

LIVE: अजमेर के कई हिस्सें जलमग्न, ओडिशा में उफान पर बैतरणी नदी

SIR को लेकर राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- गरीबों के वोट नहीं चुराने देंगे...

तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी शादी की सलाह, क्या बोले राहुल गांधी?

डीआरडीओ ने किया एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण, राजनाथ ने बताया क्या है इसमें खास?