सामुदायिक नेता के कुप्रबंधन से हुई थी भगदड़-पुलिस

Webdunia
शनिवार, 18 जनवरी 2014 (17:24 IST)
मुंबई। पुलिस की शुरुआती जांच से यह तथ्य उभरकर सामने आया है कि सामुदायिक नेताओं के कुप्रबंधन और अपने मरहूम रूहानी पेशवा सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के लिए आने वाले लोगों की इतनी बड़ी तादाद का अंदाजा लगाने में उनकी नाकामी से भगदड़ मची।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उचित प्रबंधन की कमी और अपने रूहानी पेशवा के आखिरी दीदार के लिए आने वाले अकीदतमंदों की तादाद का अंदाजा लगाने में सामुदायिक नेताओं की नाकामी से यह भगदड़ मची। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बोहरा समुदाय के नेताओं ने शुक्रवार को हमें सूचित किया कि सैयदना के मकान पर कोई भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समुदाय के लोग जनाजे के दौरान शनिवार को अपना खिराज-ए-अकीदत पेश करेंगे और उसी हिसाब से सुरक्षा इंतजाम किए गए।

अधिकारी ने बताया कि बहरहाल, शुक्रवार रात 9 बजे नेताओं ने बिना हमसे संपर्क किए टेक्स्ट मेसेज भेजना शुरू कर दिया कि अकीदतमंदों को उनके मकान सैफी महल पर सैयदना का आखिरी दीदार करने की इजाजत दी जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें योजना में तब्दीली की जानकारी मैसेज भेजे जाने के बाद ही दी गई। हमें बताया गया था कि तकरीबन 4 हजार से 5 हजार लोग उनके मकान पर जाएंगे और उसी के अनुरूप सुरक्षा उपाय किए गए, लेकिन जल्द ही यह तादाद 60 हजार पार कर गई।

उन्होंने बताया कि सैफी महल का दरवाजा अचानक खुल रहा था और बंद हो रहा था। शोकाकुल लोगों ने सबसे पहले मकान में प्रवेश करने की कोशिश की। इससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि इससे पहले पुलिस अनपेक्षित भीड़ के प्रबंधन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध करती, दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। ऐसे संकेत थे कि कुछ लोगों की मौत भगदड़ से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई थी। इस बीच, मुंबई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने इसकी विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।

सिंह ने कहा कि मैंने यह निर्धारित करने के लिए जांच के आदेश दिए हैं कि शुक्रवार देर रात वास्तव में क्या हुआ? मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे टेलीविजन पर डॉ. सैयदना का दीदार करें और सड़कों पर नहीं जाएं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

Russia Ukraine War : रूस का बड़ा दावा, इस बड़े शहर को फिर से अपने अधिकार में लिया

UP: महिलाओं पर जबरन रंग डालने व अभद्रता के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

बलूचिस्तान पर अजीत डोभाल के डिफेंसिव ऑफेंस वाले पुराने बयान ने उठाया नया तूफान