सुप्रीम कोर्ट जाएगा सुन्नी वक्फ बोर्ड-जिलानी

Webdunia
गुरुवार, 30 सितम्बर 2010 (19:51 IST)
अयोध्या विवाद के एक पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करेगा।

बोर्ड के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी ने कहा कि हमें विवादित स्थल पर मुसलमानों को एक तिहाई हिस्सा दिए जाने की बात कतई मंजूर नहीं है और हम इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएँगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड को अपील दाखिल करने की कोई जल्दी नहीं है और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की जल्द होने वाली बैठक के बाद वह उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर करेंगे।

जिलानी ने कहा कि अपील दायर करने से पहले इस बारे में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी से भी सलाह-मशविरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालाँकि वह न्यायालय के निर्णय पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते क्योंकि उन्होंने अभी इसका अध्ययन नहीं किया है, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से अदालत के फैसले से सहमत नहीं हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ द्वारा आज सुनाए गए फैसले को ‘आंशिक रूप से निराशाजनक’ करार देते हुए जिलानी ने कहा कि अदालत के निर्णय का विश्लेषण करने में वक्त लगेगा और उच्चतम न्यायालय में अपील दाखिल करने में एक महीने का वक्त लग सकता है।

उन्होंने कहा कि वह मस्जिद को एक समेकित ढाँचा मानते हुए ही उच्चतम न्यायालय में जाएँगे। जिलानी ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद विवाद का बातचीत के जरिए समाधान निकालने का रास्ता बंद नहीं होगा, बशर्ते वार्ता का कोई प्रस्ताव आए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि दावा छोड़ने के प्रस्ताव को कतई मंजूर नहीं किया जाएगा। जिलानी ने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले को हार या जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में अमन कायम रहेगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल