सूर्यग्रहण के चलते थम गई कुंभ की हलचल

Webdunia
शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (19:01 IST)
PTI
पूरे विश्व को ऊर्जा देने वाले सूर्य पर जैसे ही ग्रहण लगा, गंगा के किनारे आयोजित कुंभ में लाखों लोगों के पैरों की हलचल थम गई। मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए और लोग आस्था के सैलाब में इस अशुभ घड़ी के बीत जाने का इंतजार करने लगे।

हर की पौढ़ी स्थित गंगा नदी के घाट पर कल जहाँ लाखों लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई, वहीं इस अवसर पर श्रद्धालु घाटों के किनारे हवन करने और ध्यान में लगे रहे।

कल तक जहाँ घाट मंदिरों के घंटों और वैदिक मंत्रोच्चारों से गुंजायमान थे, आज ग्रहण के साथ गंगा की कलकल सुनाई दे रही थी। वहाँ न तो कोई मंत्रोच्चार की ध्वनि थी और न ही घंटियों की खनखनाहट, अगर कुछ सुनाई दे रहा था तो वह था गंगाजल और पत्थरों के टकराने की आवाजें।

आचार्य गणाधीश के मुताबिक सूर्यग्रहण सुबह 11 बजकर 58 मिनट से शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजकर 12 मिनट पर खत्म हो गया। इस दौरान प्रशासन वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं को मिनट-मिनट की जानकारी दे रहा था।

आचार्य ने बताया कि इस दौरान सभी मंदिरों के कपाटों को बंद कर दिया गया और देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी ढक दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्रहण खत्म होने के बाद इन मूर्तियों को गंगा के पवित्र जल से स्नान कराया गया।

उन्होंने कहा कि ग्रहण बहुत नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके विनाशकारी प्रभाव को खत्म करने के लिए लोगों को गंगा जल से स्नान करना चाहिए।

दिल्ली में सूर्यग्रहण प्रात: 11 बजकर 53 मिनट पर शुरू हुआ। यहाँ अंतरिक्षप्रेमियों ने नेहरू प्लेनेटोरियम से सूर्यग्रहण देखा, जहाँ इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

इस खगोलीय घटना की झलक देखने के लिए एकत्र लोगों को नेहरू प्लेनेटोरियम में प्रोजेक्टर्स, दूरबीन और विशेष प्रकार के धूप के चश्मे मुहैया कराए गए। लोगों में जबरदस्त उत्साह था।

सूर्यग्रहण देखने के लिए प्लेनेटोरियम आई ममता ने बताया-मैंने पहली बार ऐसी घटना देखी। एक छात्र श्रेयांस गुप्ता ने कहा नजारा रोमांचित करने वाला था।

ग्रहण की झलक देख कर उत्साहित 58 वर्षीय निशा ने कहा 1980 में मैंने पहली बार सूर्यग्रहण देखा था। तब रिंग अलग तरह का था। शौकिया खगोलविद मुशीर (14) ने पूरे घटनाक्रम को अद्भुत करार देते हुए कहा संभवत: पहली बार और शायद आखिरी बार मैंने ऐसा सूर्यग्रहण देखा।

एक गैरसरकारी संगठन साइंस पॉपुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्युनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स (स्पेस) के संस्थापक सचिन बाहम्बा ने बताया हम सूर्यग्रहण को लेकर व्याप्त भ्रांतियाँ दूर करने की खातिर लोगों को भोजन करने और पानी पीने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।

इस बीच वरकला से मिली एक खबर में बताया गया है कि खगोलविदों के एक दल ने सहस्राब्दी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण की तस्वीरें लीं। ये तस्वीरें केरल के तटीय शहर वरकला से तीन दूरबीनों के जरिए ली गईं। जैसे ही चंद्रमा की छाया ने सूर्य को ढकना शुरू किया, खगोलविदों ने इस प्रक्रिया को तस्वीरों में कैद करने की कोशिश की।

स्पेस की वैज्ञानिक अधिकारी मीला मित्रा ने बताया कि ग्रहण का वरकला से अध्ययन किया गया। ग्रहण को यहाँ ‘बेली’ज बीड्स’ कहा जाता है। उन्होंने बताया कि ग्रहण के दौरान ‘हाई फोकल लेंथ’ वाली एक दूरबीन से तस्वीरें ली गईं। वरकला से ‘बेली’ज बीड्स का सबसे अच्छा नजारा देखने को मिला। (भाष ा)

Show comments

जरूर पढ़ें

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का किया जाए खुलासा, CM फडणवीस के बयान पर बोले योगेंद्र यादव

जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर

शिवसेना यूबीटी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव, संजय राउत ने दिए संकेत

कम नहीं होगा जीवन, स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स, GST परिषद ने टाला फैसला

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

सभी देखें

नवीनतम

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

Jobs :PM मोदी कल रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

LIVE: अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन, पत्थरबाजी, 8 लोग हिरासत में

राजस्थान : पाली में पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मी घायल