सेना में शामिल होना चाहती हैं रुखसाना

Webdunia
गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (21:52 IST)
घर में घुसे आतंकवादियों का जा ँबाजी से मुकाबला कर उनमें से एक को धराशायी करके शाबाशी बटोरने वाली जम्मू की रुखसाना कौसर देशसेवा के लिए सेना में शामिल होना चाहती है।

इस 22 वर्षीय वीरांगना ने सरकार से अपनी अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर कहा कि मैं सरकार से और कुछ नहीं चाहती। हम सभी चाहते हैं कि मुझे और मेरे भाई को सेना में शामिल होने की इजाजत दे दी जाए ताकि हम अपने मुल्क के लिए लड़ सकें।

मुंबई में पिछले साल 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजित होने वाले शांति मार्च में हिस्सा लेने जा रही रुखसाना ने अपने अभिनंदन समारोह में कहा कि युवाओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वे आतंकवादियों का मुकाबला कर सकें।

समारोह में एआईएटीएफ के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने रुखसाना और उसके भाई को एक-एक लाख रुपए के चेक भेंट किए।

गौरतलब है कि गत 27 सितंबर की रात को राजौरी जिले के उपरी कलसी इलाके में स्थित रुखसाना के घर में लश्कर-ए-तोइबा के कुछ आतंकवादी घुस गए थे। रुखसाना और उसके भाई ने उनमें से एक आतंकवादी अबू ओसामा को दबोचकर उससे एके 47 रायफल छीन ली थी और उसे गोली मारकर ढेर कर दिया था।

रुखसाना ने कहा कि उस वक्त मुझे आतंकवादियों से बिल्कुल डर नहीं लगा था। उस वक्त मेरे जेहन में हमें मारने आए लोगों का हश्र ही छाया हुआ था। उसने कहा ‍कि अब हालात अलग हैं। मैं अब बहुत डरी हुई हूँ। मैंने और मेरे भाई ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। मुझे इस बात का डर है कि कहीं आतंकवादी मेरे परिवार को निशाना न बना डालें।

रुखसाना और उसका परिवार हाल में सुदूर कलसिया-थानमदानी इलाके से राजौरी के कड़ी चौकसी वाले पुलिस लाइंस इलाके में रहने के लिए चला गया था। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ जैसी अभेद्य सुरक्षा में कावड़ यात्रा, 7 जिलों में 11000 कैमरों की डिजिटल सेना, भीड़ का मैप तैयार

सिंहस्थ महाकुंभ की तारीखों की हुई घोषणा, 27 मार्च से 27 मई 2028 तक चलेगा महापर्व

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

LIVE: दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र

अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?