सोनिया गाँधी से मिले शशि थरूर

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (00:31 IST)
FILE
आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी के मामले को लेकर परेशानियों से घिरे विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की।

हालाँकि इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह विवाद पैदा होने के बाद सोनिया से अपनी पहली मुलाकात में उनके सामने इस समूचे प्रकरण पर अपना पक्ष रखा।

थरूर अपनी मित्र सुनंदा पुष्कर को आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी में 70 करोड़ रुपए के बराबर की हिस्सेदारी ‘मुफ्त’ में दिलाने में मदद के लिये पद का दुरुपयोग करने के आरोपों से घिरे हैं।

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के कोच्चि की बोली को अहमदाबाद ले जाने के लिए एकजुट होने के आरोपों के बीच थरूर को इस मामले में फिलवक्त कुछ राहत मिल सकती है।

PTI
थरूर को लेकर कांग्रेस की मौजूदा रणनीति से ऐसा लगता है कि थरूर को ‘दोषी साबित नहीं होने तक निर्दोष’ होने के सिद्धांत के आधार पर संदेह का लाभ दिया जा सकता है।

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में सवालों की झड़ी के बीच कहा कि मामले के सभी तथ्य सामने आने दीजिए, पार्टी उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगी।

अहमद की इस बात में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के पिछले दिनों दिए गए बयान का अक्स नजर आता है। इस वक्त विदेश यात्रा पर गए मनमोहन ने भी सभी तथ्यों के सामने आने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की संभावना की बात कही थी।

अहमद ने थरूर के हमेशा गलत कारणों से सुखिर्यों में रहने की बातों से भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि कृपया यह न कहें कि वह हमेशा गलत कारणों से ही खबरों में रहते हैं। वह लोकसभा के लिए चुने गए हैं। वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के चुनाव मैदान में भी उतरे थे। उस वक्त भी वह गलत वजहों से चर्चा में नहीं थे।

आईपीएल की कोच्चि टीम के फ्रेंचाइजी ने आज आरोप लगाया है कि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दबाव में इस नई टीम को निशाना बना रहे हैं।

बहरहाल, कांग्रेस प्रवक्ता ने थरूर की मित्र सुनंदा को कोच्चि की टीम में मुफ्त हिस्सेदारी दिए जाने के आरोपों पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मामले के सभी तथ्य उजागर नहीं होने तक पार्टी इन मुद्दों पर कुछ नहीं कहेगी। (भाषा)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

संसद के भीतर मूर्तियों के स्थानांतरण को लेकर भड़की कांग्रेस, बताया एकतरफा फैसला

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

रूस के साथ भारत ने निभाई दोस्ती, शांति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन संबंधी बयान से खुद को किया अलग

कश्मीर में आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बताया क्या है प्लान

प्यासी दिल्ली पर गरमाई सियासत, AAP-BJP आमने-सामने