स्वाइन फ्लू पर मनमोहन की आजाद से चर्चा

कहा- राज्य सरकारों से समन्वय कायम करें

Webdunia
स्वाइन फ्लू के कारण मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने रविवार को स्थिति की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय कायम करें।

सिंह ने शनिवार दोपहर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद से बात की और उनसे कहा कि बीमारी के बारे में गलत सूचना हटाने और लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाए जाएँ।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजाद को निर्देश दिया कि स्वाइन फ्लू के वायरस एच1एन1 के बारे में लोगों को सही सूचना उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों और डॉक्टरों के एक पैनल का गठन किया जाए।

सिंह ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सचिव को राज्य के स्वास्थ्य सचिवों के साथ नियमित संपर्क में रहना चाहिए और बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए समन्वित कार्रवाई करनी चाहिए। स्वाइन फ्लू के कारण देश में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। आजाद ने प्रधानमंत्री से कहा कि स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए देश में टैमीफ्लू की पर्याप्त टैबलेट हैं।

उन्होंने कहा कि टैमीफ्लू की एक लाख टैबलेट की खेप दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे महानगरों में भेजी गई है। आजाद ने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय किया है कि प्रत्येक जिले में 10 हजार टैबलेट उपलब्ध कराई जाएँ ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उनका इस्तेमाल किया जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि बीमारी के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन शुरू करें। आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय स्वाइन फ्लू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वेबसाइट शुरू करने जा रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय देश में स्वाइन फ्लू की स्थिति और इसके लिए उठाए गए कदमों पर निगरानी रख रहा है। बहरहाल पाँच सदस्यीय केंद्रीय टीम स्वाइन फ्लू से बुरी तरह प्रभावित पुणे के दौरे पर है।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा