व्यापमं घोटाला : शिवराज के साथ संघ पर भी दाग

-स्मिता मिश्रा

Webdunia
FILE
व्यापमं घोटाला मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के अब तक सफल नेतृत्व में चल रही सरकार को लगा सबसे बड़ा झटका है। ऐतिहासिक हैटट्रिक लगाने के बाद सरकार खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ महसूस कर रही है। लेकिन इस घोटाले का एक अहम पहलू यह भी है कि इस मामले में सरकार व पार्टी के साथ-साथ आरएसएस यानी संघ परिवार भी लपेटे में आ गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राज में एनडीए सरकार के दौरान पेट्रोल पंप घोटाला सामने आया था जिसमें संघ व पार्टी के करीबी लोगों को देशभर में पेट्रोल पंप आवंटित करने का आरोप लगा था, तब विरोधियों की धार कुंद करने के लिए वाजपेयी ने तमाम आवंटन एक झटके में रद्द कर डाले थे।

शायद उसके बाद भ्रष्टाचार का ये पहला मामला है जिसमें सीधे आरएसएस के बड़े नेताओं का नाम सामने आया है। कहने की ज़रूरत नहीं कि पहली दफा केंद्र में स्पष्ट बहुमत से भाजपा की सरकार बनने की ख़ुशी मना रहे संघ नेतृत्व के लिए यह विवाद मुंह का स्वाद कड़वा कर गया है।

लेकिन संघ मामले के इस स्तर तक पहुँचने के पीछे काफी हद तक प्रदेश नेतृत्व को भी ज़िम्मेदार मान रहा है। तीन दिन पहले नागपुर में जब सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात हुई, तब यह महसूस किया गया कि समय रहते मामले को संभालने की कोशिश की जाती तो विवाद इतना तूल न पकड़ता।

मामला इस हद तक उछलने के पीछे संघ प्रदेश स्तर के कुछ नेताओं के बुरे इस्तेमाल करने को भी ज़िम्मेदार मान रहा है। आला सूत्रों ने बताया कि प्रदेश प्रमुख नरेन्द्र सिंह तोमर, संगठन मंत्री अरविन्द मेनन सहित बड़े नेताओं की यह ज़िम्मेदारी थी कि मामले के इस हद तक उछलने से पहले संघ को इससे आगाह किया जाता।

यह भी कहा गया कि प्रदेश प्रमुख और विशेष रूप से संगठन मंत्री की यह ज़िम्मेदारियों में शुमार है कि वह मामले को सुर्ख़ियों में आने से पहले हालात संभालें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने अफ़सोस जताया कि मध्यप्रदेश में जैसे संगठन की हैसियत ही कमज़ोर पड़ गई है।

ध्यान रहे कि भाजपा में संगठन मंत्री की प्रमुख ज़िम्मेदारी पार्टी व आरएसएस में तालमेल बनाए रखना है। संघ ने इस बात को भी गंभीरता से लिया है कि केंद्र व प्रदेश के किसी भी नेता ने संघ के सुरेश सोनी और दिवंगत संघ प्रमुख केएस सुदर्शन का नाम आने पर खुलकर बयान देने या बचाव करने की ज़रूरत नहीं समझी।

आगामी 3 जुलाई से मध्यप्रदेश के ही धार में आरएसएस के प्रचारकों की विशेष बैठक है। यह बैठक हर साल संघ शिक्षा वर्ग संपन्न होने के बाद बुलाई जाती है। सूत्रों ने बताया कि धार की बैठक में व्यापमं घोटाले की बारीकियों, संघ नेताओं का नाम आने से विवाद और भावी रणनीति का मुद्दा उठेगा, इसके संकेत स्पष्ट हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक कांग्रेस में बवाल, क्या डीके शिवकुमार छोड़ेंगे सिद्धारमैया का हाथ?

LIVE: मोदी कैबिनेट की बैठक में 4 बड़े फैसले, राष्‍ट्रीय प्रोत्साहन योजना को मंजूरी

उत्तराखंड और हिमाचल में भाजपा अध्यक्ष का ऐलान, भट्‍ट दूसरी बार, बिंदल को तीसरा मौका

गौरव भाटिया का सवाल, क्या मौलाना तेजस्वी ने संविधान पढ़ा है?

दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती, ANPR कैमरे से जब्ती शुरू, 1 जुलाई से Fuel पर भी रोक