आतंकवाद पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

Webdunia
बुधवार, 22 जुलाई 2009 (17:15 IST)
आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की प्रतिबद्धता की सरकार को याद दिलाते हुए बुधवार को समूचे विपक्ष ने सरकार से लोकसभा में सवाल किया कि वह मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद पाक के साथ समग्र वार्ता प्रक्रिया से आतंकवाद के मुद्दे को कैसे अलग रख सकती है।

विपक्ष की उपनेता सुषमा स्वराज ने गृह मंत्रालय की वर्ष 2009-10 की अनुदान माँगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि मुंबई हमलों को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री ने मिस्र में ऐसा प्रदर्शन किया कि वे आतंकवाद के मुद्दे को अलग रखकर पाकिस्तान को चाय, आलू और प्याज बेचने के लिए तैयार हैं।

सुषमा ने जानना चाहा कि ऐसा क्या हुआ है जिसके चलते पाकिस्तान को लेकर सरकार का रुख बदल गया है क्योंकि प्रधानमंत्री ने खुद आरोप लगाया था कि मुंबई हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

विपक्ष की उपनेता ने कांग्रेस नीत संप्रग गठबंधन सरकार से कहा कि जिस प्रकार वह पाकिस्तान के साथ गलबहियाँ डालने का प्रयास कर रही है, वह उसे आम चुनाव में मिले जनादेश के खिलाफ है जिसमें उसने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी।

कांग्रेस के संजय निरूपम ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकवाद को एक समुदाय विशेष से जोड़कर देखती है, लेकिन उड़ीसा, गुजरात और मालेगाँव की आतंकवादी घटनाओं पर चुप्पी साध जाती है।

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायमसिंह यादव ने आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तमाम खुफिया जानकारी होने के बावजूद सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक कमजोर नेतृत्व आतंकवाद के खिलाफ मजबूती के साथ कार्रवाई नहीं कर सकता।

मुलायम ने कांग्रेस पर कायरता का परिचय देने का आरोप लगाया और कहा कि एक ओर तो पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के हालात के लिए भारत पर दोष मढ़ा तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मिस्र में पाकिस्तान के साथ संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर कर आए। उन्होंने माँग की कि भारत-पाक संयुक्त बयान पर किन परिस्थितियों में हस्ताक्षर किए गए, इस पर सदन में चर्चा कराई जाए।

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

बेकाबू हो गए हैं एलन मस्क, ट्रंप ने कहा- नई पार्टी बनाना मूर्खता

हां, मैं पाकिस्‍तान का सबसे भरोसेमंद एजेंट था, तहव्वुर राणा का 26/11 मुंबई अटैक पर सबसे बड़ा कबूलनामा

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या नहीं इस बार गर्मी से मंडराया खतरा हिमलिंग पर पिघलने का, केवल 5 फुट का रह गया

बिहार में अब फिर एक और कांड, कारोबारी के बाद कनिष्ठ अभियंता की चाकू घोंपकर हत्या

BRICS में मोदी की मौजूदगी में ट्रंप पर निशाना, ईरान पर हमले की निंदा