गरम रहेगा संसद का शीतकालीन सत्र

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2007 (10:09 IST)
भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते पर प्रधानमंत्री के वामदलों को चर्चा के लिए मना लेने और अमेरिकी लॉबी के प्रयासों के बीच भाजपा के भी संयुक्त संसदीय समिति की माँग से पीछे हट जाने के बावजूद संसद के शीतकालीन सत्र का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के पर्याप्त आसार हैं। सत्र 15 नवंबर से शुरू होकर सात दिसंबर तक चलेगा।

भले ही परमाणु करार पर बहस इस बार हो जाए, परंतु ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनसे निकलने वाली राजनीतिक ऊर्जा माहौल को गरमा सकती है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में जारी धारावाहिक हिंसा के बारे में वहाँ के राज्यपाल की तीखी टिप्पणी, उस पर वामदलों का लाल होना और तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के लोकसभा से इस्तीफा देने की घोषणा में घमासान का पर्याप्त मसाला है।

यह सत्र गुजरात और हिमाचलप्रदेश विधानसभा के चुनाव के साए में होने जा रहा है। इस कारण तहलका का स्टिंग ऑपरेशन सदन को सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष राजनीति के धरातल पर ला सकता है। इन दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है।

उधर मायावती द्वारा महाराष्ट्र के मकोका की तर्ज पर यूपीकोका लाने के ऐलान को समाजवादी पार्टी अपने खिलाफ षड्‍यंत्र बता चुकी है। इन मुद्दों में काफी राजनीतिक गरमी छिपी है।

संसद सत्र के शुरू होते ही परमाणु समझौते पर प्रधानमंत्री द्वारा पिछले सत्र में दिए गए बयान पर चर्चा प्रारंभ होगी। प्रधानमंत्री ने वामदलों को इसके लिए मना लिया है।

उधर भाजपा ने भी कह दिया है कि वह पिछले सत्र की तरह इस विषय पर संयुक्त संसदीय समिति बनाने या मत विभाजन के नियमों के तहत चर्चा कराने पर जोर नहीं देगी।

तब भी यह नहीं माना जा सकता है कि करार पर संसद में बहस के दौरान सरकार वामदलों की चिंताओं को पूरी तरह समाप्त करने में सफल होगी।

तमाम अमेरिकी दबावों के बावजूद गुजरात और हिमाचल चुनावों के कारण भाजपा भी फिलहाल सरकार को कोई रियायत नहीं देना चाहेगी। भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह समझौते को नए सिरे से किए जाने के पक्ष में है।

शीतकालीन सत्र में परमाणु मुद्दे पर बहस के दौरान यह बात जरूर साफ हो जाएगी कि मध्यावधि चुनाव कितने पास या दूर हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि द्वारा लिट्टे के उग्रवादी तमिलसेल्वन के स्तुतिगान पर भी इस बार संसद में द्रमुक और अन्नाद्रमुक सदस्यों के बीच घमासान होने के आसार हैं।

उधर बढ़ती महँगाई, धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को वामदलों तीसरे मोर्चे और राजग तीनों के तीखों प्रहारों का सामना करना होगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुराचांदपुर में गोलीबारी, कुकी नेशनल आर्मी के डिप्टी चीफ समेत 4 की मौत, क्या है राज्य में हिंसा का इतिहास

LIVE: महाराष्‍ट्र विधानसभा में बवाल, नाना पटोले दिनभर के लिए निलंबित

संजय राउत के बड़ा बयान, 5 जुलाई को मराठी विजय दिवस, साथ आएंगे उद्धव और राज

टी. राजा सिंह ने क्यों नाराज होकर बीजेपी छोड़ी, किस पर लगाए गंभीर आरोप

मस्क की ट्रंप को चुनौती, वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हुआ तो बनाएंगे नई पार्टी