Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगाई में कमी के बाद RBI ने नहीं बदली ब्याज दर, जानिए मौद्रिक नीति की 10 खास बातें

हमें फॉलो करें Shaktikant Das
, गुरुवार, 8 जून 2023 (10:35 IST)
RBI Monetary Policy : रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को RBI की मौद्रिक नीति जारी की। महंगाई में कमी के चलते महंगाई में कमी के चलते ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानिए मौद्रिक नीति की खास बातें... 
 
  • मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा।
  • आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.2 प्रतिशत से घटाकर 5.1 प्रतिशत किया।
  • चालू खाते का घाटा कम हुआ। विदेशी मुद्रा भंडार अच्छी स्थिति में।
  • मुद्रास्फीति को तय दायरे में बनाए रखने के लिए एमपीसी त्वरित और उचित नीतिगत कार्रवाई जारी रखेगी।
  • भू-राजनीतिक स्थिति की वजह से वैश्विक आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार घटेगी।
  • मौद्रिक नीति समिति उदार नीतिगत रुख को वापस लेने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
  • वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र मजबूत तथा जुझारू बना हुआ है।
  • मु्द्रास्फीति की स्थिति पर लगातार और नजदीकी नजर रखना अत्यंत जरूरत।
  • आरबीआई को उम्मीद है कि जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.7 प्रतिशत रहेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: यूपी और पंजाब में हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं भाव