करोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ने के बाद भारत में 24 मार्च, 2020 को सबसे पहले लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था। अचानक लगाए गए इस लॉकडाउन से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल था। सरकारी घोषणाओं के बाद जब लोगों को मदद नहीं मिली तो वे पैदल ही मुंबई, पुणे, सूरत आदि शहरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों की ओर चल पड़े। इस दौरान ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिनसे समूची मानवता हिल गई। कई लोगों ने रास्ते में ही भूख और थकान से दम तोड़ दिया। इस दौर में श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए शवों की कतारें, गंगा किनारे रेत में दबी लाशें और गंगा में ही तैरते शव समूची व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे थे। अब हालात लगभग सामान्य हो चुके हैं, लेकिन दर्द बयां करती ये तस्वीरें आज भी हमें झकझोर देती हैं। आइए जानते हैं उन्हीं में से कुछ तस्वीरों और घटनाओं के बारे में...