जन्‍मदिन पर Online मंगाया cake, खाने के बाद 10 साल की बच्‍ची की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (16:05 IST)
जोमैटा से किया था ऑर्डर : पटियाला पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बेकरी पर काम करते थे, जबकि बेकरी का मालिक अभी फरार है। केक खाने के तुरंत बाद बच्ची समेत परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी। डीएचओ द्वारा सोमवार को सैंपलिंग की जानी है। बच्ची के परिवार ने ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले जोमैटो एप से यह केक ऑर्डर किया था।

इससे पहले शनिवार को पुलिस (Punjab Police) द्वारा इस मामले को लेकर केक कान्हा 246 पीली सड़क रोड अदालत बाजार पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया। लेकिन, इस एड्रेस पर ऐसी कोई दुकान ही नहीं है, जिस जगह की लोकेशन बताई गई है, वहां इंडिया बेकरी नाम की दुकान है।

इंडिया बेकरी के मालिक गुरप्रीत ने मीडिया को बताया कि अमन नगर में उनकी दुकान से कोई केक नहीं गया और न ही उसके साथ उनका कोई संबंध है। जबकि मृतक मानवी के परिवारिक सदस्यों ने फिर से ऑनलाइन फूड डिलीवरी के जरिए कान्हा 246 पीली सड़क वाली दुकान से शनिवार को केक मंगवाया, जिससे यह सबंधित दुकान की पहचान हो सकी है। केक को सैंपलिंग के लिए भेजा गया है।

पटियाला के सिविल सर्जन डॉ. रमिंदर कौर ने बताया कि मैने तो संबंधित दुकान से सैंपलिंग करने के निर्देश जारी कर दिए थे, अगली कार्रवाई तो डीएचओ द्वारा की जानी है। डीएचओ द्वारा सोमवार को ही सैंपलिंग की जानी है। इसके अलावा शहर में जहां-जहां ऐसी आइटम बन रही है, उसका डाटा एकत्रित करने को कहा गया है।

पुलिस ने केक जब्‍त किया : पटियाला के थाना अनाज मंडी के एएसआई पवित्र सिंह ने बताया कि मृतक मानवी के परिवारिक सदस्यों से केक का टुकड़ा जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Edited by: Navin Rangiyal
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

अगला लेख