यूपी में स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण, आरोपी मोहम्मद अली गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (09:22 IST)
School Girls exploit: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सरकारी स्कूल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 13 स्कूली छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां स्कूल के टीचर पर बच्चियों के शोषण का आरोप लगा है। इस मामले में महिला टीचर बच्चियों का ब्रेनवाश कर रही थी। स्कूल की टीचर ने अभिभावकों के साथ थाने पर शिकायत की तो पुलिस प्रशासन एक्शन में आया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते ही 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी टीचर मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर 13 बच्चियों को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया है।

यह मामला थाना तिलहर के रायखुर्द का है। 13 बच्चियों के अभिभावक और स्कूल की टीचर ने आरोप लगाया है कि स्कूल के ही 3 टीचर मोहम्मद अली और शाजियां खान बच्चों का ना केवल ब्रेन बांस कर रहे थे, बल्कि आरोपी मोहम्मद अली बच्चियों के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ भी करता था। छात्राओं के घरवालों ने स्कूल के बाथरूम से कंडोम भी बरामद कराए हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी मुख्य आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है।

शाहजहांपुर में सरकारी स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले में बीएसए ने स्कूल के दो टीचर अनिल,शाजिया को सस्पेंड कर दिया है और वहीं, मुख्य आरोपी मोहम्मद अली की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच समिति गठित की गई है। बीएसए ने स्कूल में जाकर जांच के बाद की कार्यवाही की है। तीनों टीचरों पर 354,352 120B, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ है। 
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

क्यों तेजी से इस धर्म को छोड़ रहे लोग, कैसी है हिन्दुओं की हालत, जानिए किन देशों में बढ़े धर्मपरिवर्तन के मामले

टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं भारत और भारतीय?

क्या होता है टैरिफ?, ट्रंप के फैसले से भारत पर क्या पड़ सकता है असर?

ग़ाज़ा: भोजन की आस में इंतज़ार के दौरान लगभग 1,400 फ़लस्तीनियों की मौत

अगला लेख