वीडी शर्मा के प्रयासों से तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के 14 मजदूर, गृहमंत्री अमित शाह का जताया आभार

विकास सिंह
रविवार, 28 जनवरी 2024 (12:31 IST)
14 workers of Panna freed from Telangana : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से पन्ना जिले के एक दर्जन से अधिक परिवारों में खुशियां लौट आई है। मानव तस्कारों द्वारा पन्ना जिले के अलग-अलग क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी।

मानव तस्कर उक्त मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने के नाम पर पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए। तस्करों ने मजदूरों को जबलपुर न ले जाकर 27 मजदूरों को कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए। कई महीनों से उक्त मजदूरों को बंधक बनाकर वहां मजदूरी कराई जा रही थी। गत दिनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के माध्यम से जैसे ही यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुपदत्त शर्मा को मिली, उन्होंने मजदूरों को मुक्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी देकर अनुसूचित जनजाति के भाइयों को मुक्त कराने का आग्रह किया।

देश अध्यक्ष शर्मा के प्रयासों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर बंधकों को मुक्त कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के निर्देश और प्रदेश अध्यभक्ष शर्मा के प्रयासों से तेलंगाना से 14 मजदूरों को मुक्त कराया गया है।

तेलंगाना के करीम नगर प्रशासन ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से संपर्क कर 14 मजदूरों को बंधकों के कब्जे से मुक्त होने की जानकारी दी है। शर्मा ने कहा कि मजदूरों को लेकर करीम नगर पुलिस वहां से रवाना हो चुकी है। इस सफलता के लिए शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्‍यार और बदले की आग ने 4 जिंदगियों को उतार दिया मौत के घाट

यूपी के आगरा में मिला 15 फुट लंबा अजगर, देखकर उड़ जाएंगे होश

पुणे में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप, दोस्‍त को पेड़ से बांधकर पीटा

क्या मृत्यु जीवन की अंतिम अवस्था है? एक और अवस्था के बारे में पढ़कर चौंक जाएंगे

इंदौर में आरआर कैट के कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख ठगे

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने किया चौथी पीढ़ी के वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल का सफल परीक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा, हमने अपना धैर्य खो दिया है

राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे पर लगा यातायात नियमों के उल्लंघन पर 7 हजार का जुर्माना

महंगा होता सोना क्यों है निवेशकों की पहली पसंद, खरीदते समय क्या सावधानियां बरतें?

GST कार्यालय में व्यापारी ने कपड़े उतार दिया धरना, कहा- पैसे नहीं है, जेल भेज दो

अगला लेख