मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्‍ट्र तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (07:35 IST)
Weather Update India : मध्य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात और महाराष्‍ट्र में 17 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है।
 
दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बूंदा बांदी के भी आसार है। इस वजह सेलोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है।
 
IMD ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है क्योंकि 17 सितंबर तक अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से अधिक) सहित अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। तैयार रहें और सुरक्षित रहें।'
 
इंदौर, धार समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है। लगातार तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। यहां बारिश का 10 साल का रिकॉर्ड बन गया है। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, इंदौर में पिछले 21 घंटों में 6.08 इंच बारिश दर्ज की गई है। आज सुबह 5:30 बजे तक शहर में 96.6 सेमी यानी 38.6 इंच बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए इंदौर, धार समेत कई जिलों में प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी है।मोरटक्का पुल को आवागमन के लिए पूर्णतः बंद कर दिया गया है। 
 
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिलों में 4 दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP में NDA को फायदा, सपा और कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी

Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ

क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, आखिरी चरण में हुई 60 फीसदी वोटिंग

Exit Poll 2024: महाराष्‍ट्र में भाजपा को महाझटका, बंगाल में बल्‍ले बल्‍ले

Pune Porsche Car Accident : दादा और पिता के बाद क्यों गिरफ्तार हुई नाबालिग की मां?

Exit Poll : कांग्रेस का दावा, INDIA Alliance को मिलेंगी 295 सीटें

मप्र के श्योपुर में नाव पलटी, 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, 4 को बचाया

UP में NDA को फायदा, सपा और कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी

Weather Update : देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी, 3 महीने में 56 लोगों की मौत

अगला लेख