जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने 19 साल की लड़की से की छेड़छाड़, जबरन ‘किस’ किया

Webdunia
मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (14:08 IST)
महाराष्‍ट्र के पुणे में फूड डिलिवरी बॉय पर एक 19 साल की छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं, डिलिवरी बॉय ने उसे जबरन किस भी किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया। मामला 17 सितंबर का है। कोंढवा की इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक रेस्तरां से खाने का ऑर्डर किया था,  इसी दौरान उसने डिलिवरी बॉय द्वारा छेड़छाड़ करने की बात कही।

कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक ' 40 साल के आरोपी रईस शेख ने शनिवार रात करीब 9 बजे खाने का पार्सल देने के बाद छात्रा से पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीते समय उसने छात्रा से बातचीत करनी शुरू की और उससे उसके गृहनगर और कॉलेज का नाम पूछा।'

आरोपी ने छात्रा से कहा कि यदि उसे किसी चीज की जरूरत हो, तो वह उससे कह सकती है। आरोपी ने छात्रा के फोन पर संदेश भी भेजा, लेकिन तुरंत उसे डिलीट कर दिया। इसके बाद आरोपी ने एक और पानी का गिलास मांगा और जब छात्रा उसे गिलास पकड़ा रही थी, तो उसने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ने और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की।’

उन्होंने कहा कि जब युवती चिल्लाई, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन आवासीय सोसाइटी के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। बाद में, छात्रा पुलिस के पास गई और उसने शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला का लज्जा भंग करना) और 354-ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

सम्बंधित जानकारी

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

रात 2 बजे मणिपुर पर राज्यसभा में क्या बोले अमित शाह, शशि थरूर बोले देर से ही सही, कभी नहीं से बेहतर

भारत पर कितना होगा ट्रम्प के टैरिफ वॉर का असर, 5 सवालों से समझिए

बांग्लादेश की मुराद पूरी, बैंकॉक में पीएम मोदी से मिले मुहम्मद यूनुस

भारतीय विदेश मंत्रालय का बांग्लादेश से अनुरोध, अल्पसंख्यकों से संबंधित घटनाओं की करे गहन जांच

जल गंगा संवर्धन अभियान – जनशक्ति से जलसंरक्षण की क्रांति

अगला लेख