जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने 19 साल की लड़की से की छेड़छाड़, जबरन ‘किस’ किया

Webdunia
मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (14:08 IST)
महाराष्‍ट्र के पुणे में फूड डिलिवरी बॉय पर एक 19 साल की छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं, डिलिवरी बॉय ने उसे जबरन किस भी किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया। मामला 17 सितंबर का है। कोंढवा की इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक रेस्तरां से खाने का ऑर्डर किया था,  इसी दौरान उसने डिलिवरी बॉय द्वारा छेड़छाड़ करने की बात कही।

कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक ' 40 साल के आरोपी रईस शेख ने शनिवार रात करीब 9 बजे खाने का पार्सल देने के बाद छात्रा से पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीते समय उसने छात्रा से बातचीत करनी शुरू की और उससे उसके गृहनगर और कॉलेज का नाम पूछा।'

आरोपी ने छात्रा से कहा कि यदि उसे किसी चीज की जरूरत हो, तो वह उससे कह सकती है। आरोपी ने छात्रा के फोन पर संदेश भी भेजा, लेकिन तुरंत उसे डिलीट कर दिया। इसके बाद आरोपी ने एक और पानी का गिलास मांगा और जब छात्रा उसे गिलास पकड़ा रही थी, तो उसने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ने और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की।’

उन्होंने कहा कि जब युवती चिल्लाई, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन आवासीय सोसाइटी के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। बाद में, छात्रा पुलिस के पास गई और उसने शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला का लज्जा भंग करना) और 354-ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया