नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शनिवार को हवा में ही टकरा गए। इनमें एक सुखोई 30 विमान था जबकि दूसरा लड़ाकू मिराज-2000। इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया, जबकि 2 जख्मी हो गए। हादसे के बाद विमानों का मलबा मध्यप्रदेश के मुरैना जिले और और राजस्थान के भरतपुर जिले में भी गिरा।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों विमान नियमित परिचालन प्रशिक्षण उड़ान पर थे। इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया। इस बीच, वायुसेना ने इस हादसे की जांच का आदेश दे दिए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में और दूसरा राजस्थान में भरतपुर जिले के आसपास के इलाके में गिरा।
ग्वालियर से भरी थी विमानों ने उड़ान : मुरैना एसपी के मुताबिक दोनों ही विमानों ने ग्वालियर के एयरफोर्स बेस से सुबह उड़ान भरी थी। एक विमान में 2 पायलट थे, जबकि दूसरे में एक ही पायलट था। हादसे में एक पायलट शहीद हो गया, जबकि 2 अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि विमान का मलबा राजस्थान के भरतपुर जिले में भी बरामद किया गया है।
रक्षामंत्री ने ली हादसे की जानकारी : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी। राजनाथ पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)