नई दिल्ली। मध्यप्रदेश बजट, कोरोना वैक्सीन पर चीन की नजर, कोरोना टीकाकरण, पश्चिम बंगाल चुनाव समेत इन खबरों पर मंगलवार, 2 मार्च को रहेगी सबकी नजर...
08:15 AM, 2nd Mar
मध्यप्रदेश का साल 2021-22 का बजट आज पेश होने जा रहा है। आज सुबह 11 बजे सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा साल 2021-22 का बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट 2 लाख 40 हजार करोड़ रु का होना अनुमानित है।
एक तरफ राहुल और प्रियंका गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं बंगाल में कांग्रेस ने अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) से गठबंधन कर अपनी ही मुश्किल बढ़ा ली है।
सीमा पर मुंह की खाने के बाद अब 'वैक्सीन डिप्लोमैसी' में भारत से पिछड़ रहे चीन ने अब परोक्ष रूप से भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चीनी हैकर्स ने हाल ही में वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनियों- भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट के आईटी सिस्टम को निशाना बनाने की कोशिश की है।
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है। पहले दिन सोमवार को देशभर में 1.47 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन की डोज दी गई। सोमवार को 'को-विन' पोर्टल पर पंजीकृत 25 लाख संभावित लाभार्थी ने पंजीकरण करवाया।