Pakistani Drone : भारतीय सीमा में फिर घुसे 2 पाकिस्तानी ड्रोन, 15 किलो से ज्‍यादा हेरोइन बरामद

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2023 (19:53 IST)
2 Pakistani drones entered Indian border : सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से भारत में भेजे गए 2 ड्रोन को मार गिराया तथा 15 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया। पंजाब पाकिस्तान के साथ 500 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है, जिसकी निगरानी बीएसएफ करता है। पड़ोसी देश से ड्रोन और मानव रहित यान के जरिए मादक पदार्थ, हथियार एवं गोला-बारूद भेजा जाना चिंता का विषय बना हुआ है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ड्रोन को पहली बार अमृतसर के रामकोट गांव में आधी रात के बाद मार गिराया। जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनने के बाद हवा में गोली चलाई और ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि तीन लोग ड्रोन से गिराई गई खेप को उठाने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उन पर गोली चलाई लेकिन वे हेरोइन से भरे पांच पैकेटों की खेप को छोड़कर वहां से भागने में सफल रहे। दूसरी घटना इसी जिले के कक्कड़ गांव में देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर हुई जब पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आया, जिसे सुरक्षाबलों ने गोली मारकर नीचे गिरा दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाके की तलाशी के बाद संदिग्ध हेरोइन से भरे पांच पैकेट बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में बरामद हेरोइन का वजन करीब 15.5 किलोग्राम है। पंजाब पाकिस्तान के साथ 500 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है, जिसकी निगरानी बीएसएफ करता है। यहां पिछले तीन-चार साल से पड़ोसी देश से ड्रोन और मानव रहित यान (यूएवी) के जरिए मादक पदार्थ, हथियार एवं गोला-बारूद भेजा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

टंगडार में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी

आजमगढ़ से चुनाव में CAA की एंट्री, क्या बोले पीएम मोदी?

दिल्ली में AQI खराब श्रेणी में दर्ज, आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत दर्ज

केजरीवाल का दावा, भाजपा जीती तो सीएम नहीं रहेंगे योगी आदित्यनाथ

नकली पुलिसकर्मियों ने कैफे मालिक से लूटे 25 लाख रुपए, 4 गिरफ्तार

अगला लेख