Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़गाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 आतंकियों को किया ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़गाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 आतंकियों को किया ढेर
, बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (10:32 IST)
श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान मुठभेड़ में बुधवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी पर चदूरा में तलाश अभियान (कासो) शुरू किया।

सुरक्षाबलों के जवान एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के जवानों ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल के आसपास के क्षेत्रों में किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि आम लोगों से आग्रह किया गया है कि वे मुठभेड़ स्थल पर न जाएं, क्योंकि वहां बिखरी विस्फोटक सामग्रियां खतरनाक साबित हो सकती हैं। वे इस क्षेत्र की पूरी तरह से सफाई और सभी विस्फोटक सामग्रियों को हटा लिए जाने तक पुलिस के साथ सहयोग करें।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मुठभेड़ खत्म होते ही कुछ लोग उत्सुकतावश मौके पर पहुंच गए थे। इस बीच वहां पड़ी विस्फोटक सामग्रियों में विस्फोट हो गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में भीषण आग, 250 झुग्गियां जलकर खाक