सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने आए 2 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

Webdunia
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (18:07 IST)
श्रीनगर। सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे जैश ए मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया।
 
बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस भट ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह पट्टन के येदिपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया और मुठभेड़ आरंभ हो गई। अभियान लंबा चला और सुबह तक 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
 
भट ने कहा कि आतंकवादी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे जिसका बृहस्पतिवार को पट्टन के हैदरबेग में समापन हुआ।
 
उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि आतंकवादी यहां सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने के लिए आए थे और मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं को बहकाने तथा रैली को असफल करने की साजिश रच रहे थे। हालांकि उनकी साजिश को नाकाम कर दिया गया। 
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एकेएस-74यू राइफल, 3 मैगजीन, 1 पिस्तौल, पिस्तौल की 1 मैगजीन और 2 गोलियां बरामद की हैं।
 
भट ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। हालांकि, कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के थे।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि एक और आतंकवादी मारा गया (कुल दो मारे जा चुके हैं। ये दोनों आतंकवादी जैश से नाता रखते थे। तलाश अभियान अब भी जारी है..। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

असम के 5 जिलों में सूखे जैसी स्थिति, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने दिए उचित कदम उठाने के निर्देश

Jharkhand पंचायत विभाग करेगा AI का इस्तेमाल, पंचायतों के कामकाज में आएगी तेजी

छांगुर की लाल डायरी से उजागर होंगे कई रहस्‍य, नसरीन के कमरे से होंगे खुलासे, यूपी में आएगा नेताओं के नाम का सैलाब

स्पेन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने विदेश मंत्री गुइलोट से की अहम बैठक, जानें किन बातों पर हुई चर्चा, एमपी को क्या होगा लाभ?

निमिषा प्रिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या बोली सरकार?

अगला लेख