Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में सिद्धारमैया के साथ 9 मंत्रियों ने ली थी, विपक्ष ने दिखाई ताकत

हमें फॉलो करें karnataka cm siddaramaiah
, शनिवार, 20 मई 2023 (13:10 IST)
Karnataka oath taking ceremony : कर्नाटक में राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। डीके शिवकुमार समेत 9 और मंत्रियों ने शपथ ली। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, NCP अध्यक्ष शरद पवार, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज मौजूद थे। सोनिया गांधी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव समारोह में शामिल नहीं हुए। समारोह की खास बातें...
  • राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने दिलाई डीके शिवकुमार ने उपमुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ।
  • डॉ जी परमेश्वरा ने मंत्री के रूप में शपथ ली। वे राज्य के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री हैं।
  • केएच मुनियप्पा ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।
  • पूर्व गृह मंत्री केजे जॉर्ज को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। वे सर्वज्ञनगर से छठी बार विधायक चुने गए हैं।
  • एमबी पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली।
  • पूर्व वनमंत्री सतीश जारकीहोली ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने मंत्री के रूप में शपथ ली।
  • राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने रामालिंगा रेड्डी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
  • जमीर अहमद ने मंत्री के रूप में शपथ ली।
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल।
  • NCP प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन और तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में शामिल।
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
  • सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
  • कमल हसन भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल।
  • राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समारोह में शामिल।
  • राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बेंगलुरु पहुंचे
  • सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। 
  • सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी सोनिया गांधी।
  • घर से शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए निकले सिद्धारमैया। 
  • सिद्धारमैया के साथ ही डीके शिवकुमार, जी परमेश्वर, जमीर अहमद, सतीश जारकीहोली, केजे जॉर्ज, केएच मुनियप्पा, प्रियांक खरगे भी लेंगे मंत्री पद कीशपथ
  • कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल आदि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खरगे ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई 'दूसरी नोटबंदी'