Biodata Maker

मुंबई में 24 घंटे में 200 मिमी बारिश, समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (14:59 IST)
Heavy rain in many areas of Mumbai: मुंबई में कई स्थानों पर सोमवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित हुईं। सुबह छह बजे से सात बजे के बीच महज एक घंटे में कुछ इलाकों में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई।
 
एनडीआरएफ तैनात : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दावा किया कि शहर में स्थित स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) ने सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान कई स्थानों में 200 मिलीमीटर से अधिक की बारिश दर्ज की। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने के पूर्वानुमान के बीच शहर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तीन दल तैनात किए गए हैं।
 
बीएमसी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के लिए शहर और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मालाबार और मुलुंड हिल में सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच 34 मिलीमीटर, भांडुप में 29 मिलीमीटर, वडाला ईस्ट में 24 मिलीमीटर और वर्सोवा में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
बीएमसी के अनुसार, शहर में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें ट्रॉम्बे, मानखुर्द में एडब्ल्यूएस स्टेशन ने अधिकतम 241 मिमी बारिश दर्ज की। इसके अलावा मानखुर्द में नूतन विद्यामंदिर में 224 मिमी, वडाला में नादकरणी पार्क में 223 मिमी और भांडुप में ‘एन’ वार्ड ऑफिस में 215 मिमी बारिश दर्ज की गई। 
 
लोकल सेवा सामान्य : पश्चिमी रेलवे ने कहा कि सोमवार सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हुईं। हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि रेलगाड़ियां पांच से 10 मिनट की देरी से चल रही थीं। मध्य रेलवे ने भी बताया कि सभी चार गलियारों पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। हालांकि, यात्रियों ने दावा किया कि सिग्नल में दिक्कत के कारण सुबह व्यस्त समय के दौरान कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ।
 
एक यात्री ने बताया कि कई यात्री पटरियों पर पैदल चल रहे हैं, क्योंकि ट्रेन काफी लंबे वक्त से रुकी हुई हैं। मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं एक घंटे बाद सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर बहाल की गयीं लेकिन कई रेलगाड़ियां 20 से 25 मिनट की देरी से चल रही हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बसों का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है।
 
एक दिन पहले जलमग्न हो गई थीं सड़कें : इससे एक दिन पहले, मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, विमानों का मार्ग बदलना पड़ा और दादर तथा माटुंगा स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुईं। मुंबई में रविवार से लगातार जारी बारिश के कारण मीठी नदी उफान पर है।
 
महाराष्ट्र में नदियां उफान पर : महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कोंकण और विदर्भ क्षेत्र में सप्ताहांत से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसके परिणामस्वरूप, मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में एनडीआरएफ दल तैनात किए गए हैं। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि हमने मानसून के कारण वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर और पवई (मुंबई), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलुन (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सातारा में एनडीआरएफ दलों को तैनात किया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

putin india visit : व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनट, डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट, किसमें कितना दम

डल झील की तर्ज पर भोपाल को मिलेगी शिकारे की नई सौगात, बोट क्लब पर CM डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

बड़ी खबर, मोदी सरकार ने वापस लिया संचार साथी ऐप प्री इंस्टाल करने का फैसला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: 7 मंत्रियों समेत आज भारत आएंगे पुतिन, भारत रूस बिजनेस फोरम में होंगे शामिल

Weather Update : तूफान और शीतलहर की दोहरी मार, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें देशभर का मौसम

हुमायूं कबीर TMC से निलंबित, किया था बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का एलान

वायु प्रदूषण : संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, बैनर पर लिखा मौसम का मजा लीजिए

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप, दूसरे दिन भी इंडिगो की कई उड़ानें रद्द

अगला लेख