अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने झुलसाया, अब तक का सबसे गर्म साल रहेगा 2025

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (13:03 IST)
2025 will be hottest year: भारत में इस साल गर्मी के तेवर कुछ ज्यादा ही तीखे नजर आ रहे हैं। अप्रैल की शुरुआत में ही पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात से लेकर देश के अन्य हिस्सों में गर्मी झुलसा रही है। राजस्थान के बाड़मेर में तो अप्रैल माह की गर्मी ने पिछले 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिल्ली में भी इस सप्ताह अधिकतम तापमान 40 के पार जाने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया जा रहा है। यूरोप में भी मार्च 2025 सबसे गर्म मार्च दर्ज किया गया। 
 
वैज्ञानिकों की चेतावनी : उल्लेखनीय है कि 2024 को भी सबसे गर्म साल माना गया था। अब माना जा रहा है कि 2025 गर्मी के मामले में 2024 का रिकॉर्ड तोड़ देगा। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अब तापमान में हर एक डिग्री सेल्सियस तापमान की बढ़ोतरी से लू, भारी बारिश और बाढ़ जैसी समस्याओं की निरंतरता और भयावहता बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में 10 अप्रैल से, जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल से लू से राहत मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।  मध्य प्रदेश के नर्मदानगर (होशंगाबाद) में 7 ‍अप्रैल को पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। 
दिल्ली में सबसे गर्म रात : राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को इस मौसम की सबसे गर्म रात रही और बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और भीषण गर्मी के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 233 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
 
राजस्थान में जारी रहेगा गर्मी का दौर : मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी दो तीन दिन जारी रहेगा, हालांकि उसके बाद आंधी व हल्की बारिश से इसमें कुछ राहत मिल सकती है। इस समय जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राज्य के शेष अधिकतर भागों में भी अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है और यह तापमान सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है। सोमवार को बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान, 45.6 डिग्री दर्ज किया गया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

चीन में नर्सिंग होम में आग, 20 लोगों की मौत

Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑइल के भावों में जबर्दस्त गिरावट लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें अ‍परिवर्तित

रिजर्व बैंक का UPI पर बड़ा फैसला, दुकानदार को ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे ग्राहक

अमेरिकी रक्षामंत्री ने चीन को बताया पनामा नहर के लिए खतरा, चीनी दूतावास ने जताया ऐतराज

कांग्रेस अधिवेशन में खरगे बोले, वह दिन दूर नहीं जब मोदी देश बेच देंगे

अगला लेख