Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या जनपद में 2116 वक्फ संपत्तियां, यूपी में 11 हजार 712 एकड़ सरकारी भूमि पर वक्फ का कब्जा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अयोध्या जनपद में 2116 वक्फ संपत्तियां, यूपी में 11 हजार 712 एकड़ सरकारी भूमि पर वक्फ का कब्जा
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

Waqf occupation of government land: उत्तर प्रदेश में सरकारी भूमि/सम्पत्ति का के अंतर्गत वक्फ सम्पत्तियों के चिन्हीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रिपोर्ट संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दी गई है। जेपीसी ने भी अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर दी है। इस पर संसद में बवाल भी हुआ। रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार यूपी में 57 हजार 792 एकड़ भूमि है, जिस पर वक्फ बोर्ड का दावा है। प्रदेश में चिन्हित की गई सरकारी भूमि का रकबा 11 हजार 712 एकड़ है। इसका विवरण निदेशक अल्पसंख्यक को भेजा जा चुका है।
 
अयोध्या में 2116 संपत्तियां : यूपी में चिन्हित की गई सरकारी वक्फ सम्पत्तियों में अयोध्या जनपद भी पीछे नहीं है। यहां भी चिन्हीकरण के बाद 2116 वक्फ सम्पत्तियां निकली हैं, जिनका रकबा लगभग 900 एकड़ है। प्रदेश के टॉप फाइव जिलों में अयोध्या का भी नाम है। जानकारी के अनुसार यूपी के 5 जिलों में प्रमुख रूप से वक्फ के नाम पऱ सरकारी भूमि/सम्पत्ति पर कब्जा किया गया। इन जिलों में वक्फ बोर्ड के द्वारा 2000 या उससे अधिक सम्पत्ति पर दावा किया गया, जबकि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार ये सम्पत्ति सार्वजनिक उपयोग वाली श्रेणी मे आती हैं। 
 
जेपीसी रिपोर्ट के मुताबिक वक्फ बोर्ड ने जिन संपत्तियों पर दावा किया है, उसके मुताबिक शाहजहांपुर में 2589 संपत्तियां दर्ज हैं, जिसमें से 2371 सरकारी संपत्तियां हैं। रामपुर में 3365 वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से 2363 सरकारी संपत्ति होने की बात सामने आई है। रामनगरी अयोध्या में भी वक्फ ने 3652 संपत्तियों पर दावा किया है, इनमें से 2116 सार्वजनिक संपत्ति जिसका रकबा 900 एकड़ होने की बात सामने आई है। जौनपुर में 4167 में से 2096 और बरेली में 3499 वक्फ संपत्तियों में से 2000 सरकारी जमीनों पर स्थित हैं। 
 
प्रदेश में इन 5 जनपदों के अतिरिक्त 21 जिलों में भी सरकारी संपत्तियों पर वक्फ की दावा देखने को मिला है। जिसमें लखीमपुर खीरी में 1792, बुलंदशहर में 1778, फतेहपुर में 1610, सीतापुर में 1581, आजमगढ़ में 1575, सहारनपुर में 1497 संपत्तियां हैं। इस लिस्ट में मुरादाबाद, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, गाजीपुर, मेरठ, संभल, अमरोहा, देवरिया और बिजनौर जनपद के नाम भी शामिल हैं। 
webdunia
40 जिलों में संपत्तियों पर वक्फ का दावा : उत्तर प्रदेश के 40 जिले ऐसे भी हैं, जिनमें सैकड़ों संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का दावा है, जिनका तहसील के दस्तावेजों व रिकॉर्ड में जिक्र तक नहीं है। अयोध्या जनपद कि पांचों तहसीलों में कुल 2116 वक्फ सम्पत्ति का व्योरा है, जिसमें सर्वाधिक सदर तहसील में 1370 संपत्तियां (63.038 हेक्टेयर), सोहवल में 233 (25.44 हेक्टेयर), बीकापुर में 305 (35.79 हेक्टेयर), मिल्कीपुर में 139 (119.36 हेक्टेयर) तथा रुदौली तहसील में 69 (5.642 हेक्टेयर) वक्फ के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं। 
 
प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार इनमें से एक का भी नामांतरण राजस्व अभिलेखों में नहीं मिला है। सरकारी भूमि जो वक्फ सूची में शामिल हैं, की संख्या अधिक होने के कारण गांव में चकबंदी के दौरान आरक्षित किया गया। कब्रिस्तान व ईदगाह जो श्रेणी 6 (3) व 6 (2) आबादी में दर्ज वक्फ संपत्ति को भी सरकारी माना गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित सिंह के मुताबिक, जिले में वक्फ सम्पत्तियों को तय कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। यह रिपोर्ट संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी के लिए तैयार की गई थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, जल उठे टेंट