Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

22 youtube चैनलों पर भारत ने लगाया बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में फैला रहे थे झूठी बातें

हमें फॉलो करें 22 youtube चैनलों पर भारत ने लगाया बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में फैला रहे थे झूठी बातें
, मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (16:34 IST)
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब आधारित 22 समाचार चैनलों को बंद करने का निर्देश दिया है जिनमें से 4 पाकिस्तान के हैं। इन चैनलों पर आरोप है कि ये फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे थे जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंध और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा था।
 
मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल फरवरी में सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली 2021 की अधिसूचना जारी होने के बाद यूट्यूब आधारित भारतीय चैनलों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई पहली बार की गई है। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोमवार को एक आदेश जारी किया गया जिसके अनुसार 22 यूट्यूब चैनलों, 3 ट्विटर खाते, 1 फेसबुक खाता और 1 समाचार वेबसाइट बंद करने का निर्देश दिया गया।
 
इस कार्रवाई के साथ ही दिसंबर 2021 से अब तक मंत्रालय यूट्यूब आधारित 78 समाचार चैनलों तथा कई अन्य सोशल मीडिया खातों को राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की एकता और अखंडता, लोक व्यवस्था आदि के आधार पर बंद कर चुका है। मंत्रालय ने बिना किसी चैनल का नाम लिए कहा कि हाल में जारी आदेश के द्वारा 18 भारतीय और 4 पाकिस्तान आधारित यूट्यूब समाचार चैनलों को बंद किया गया है।
 
आधिकारिक बयान में कहा गया कि जिन यूट्यूब चैनलों को बंद किया गया उनकी संचयी दर्शक संख्या 260 करोड़ से ज्यादा थी। मंत्रालय के अनुसार कई यूट्यूब चैनल भारतीय सशस्त्र सेनाओं, जम्मू-कश्मीर आदि जैसे विषयों पर फर्जी खबरें प्रसारित करते थे।

बयान में कहा गया कि भारत विरोधी सामग्री समेत जिस सामग्री पर पाबंदी लगाई गई है, वह पाकिस्तान से समन्वित तौर पर संचालित होने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट की जाती थी। बयान में कहा गया कि यूक्रेन की स्थिति पर भी कुछ भारतीय यूट्यूब चैनलों पर गलत जानकारी प्रसारित की जाती थी जिसका लक्ष्य अन्य देशों के साथ भारत के संबंध खराब करना था।
 
मंत्रालय ने कहा कि जिन भारतीय यूट्यूब चैनलों को बंद किया गया है, वे कुछ टीवी न्यूज चैनल के 'टैम्पलेट' और 'लोगो' के साथ-साथ उनके समाचार एंकर की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे थे ताकि दर्शकों को गुमराह कर यह विश्वास दिलाया जा सके कि खबर प्रामाणिक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जज ने वोटिंग नहीं कराने को बताया असंवैधानिक, पाक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली