2जी घोटाले के आरोपी रविकांत रुइया की अर्जी SC ने ठुकराई...

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (19:07 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एस्सार समूह के प्रोमोटर और टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोपी रविकांत रुइया की विदेश जाने की अर्जी मंगलवार को यह कहते हुए ठुकरा दी कि वह एक बार धोखा खा चुका है, अब नहीं खाएगा।
न्यायमूर्ति जेएस केहर और न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा की पीठ ने रुइया की याचिका की सुनवाई के दौरान किसी का नाम लिए बिना कहा कि उसका अनुभव ठीक नहीं रहा है। हाल ही में एक आरोपी विदेश गया और वापस नहीं लौटा। न्यायालय का इशारा शराब कारोबारी विजय माल्या की ओर था। शीर्ष अदालत ने कहा, एक बार धोखा खा चुके हैं, अब नहीं खाएंगे।
 
रुइया ने कारोबार के सिलसिले में दो माह के लिए कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन और रुस जाने की इजाजत मांगी थी। उनका कहना था कि इन जगहों पर उनका बिजनेस लिंक है, साथ ही यह दलील भी दी कि वे इस मामले में सिर्फ धोखाधड़ी के आरोपी हैं। उन पर कोई और मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार न्यायालय उन्हें विदेश जाने की इजाजत दे चुका है और इस बार भी उन्हें जो निर्देश दिया जाएगा उसका वे पालन करेंगे।
 
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि अगर रुइया को विदेश जाने की इजाजत दी गई तो आशंका है कि वे वापस न आएं, क्योंकि वे एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) हैं। ऐसे में उन्हें विदेश से वापस भारत लाना काफी मुश्किल होगा। 
 
सीबीआई ने न्यायालय को यह भी बताया कि टूजी मामले में विशेष अदालत ने अपनी कार्रवाई लगभग पूरी कर ली है और इसका फैसला अगले साल जनवरी या फरवरी में आने की संभावना है। इसके बाद न्यायालय ने रुइया की विदेश जाने की अनुमति वाली याचिका खारिज कर दी। (वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख