2जी घोटाले के आरोपी रविकांत रुइया की अर्जी SC ने ठुकराई...

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (19:07 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एस्सार समूह के प्रोमोटर और टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोपी रविकांत रुइया की विदेश जाने की अर्जी मंगलवार को यह कहते हुए ठुकरा दी कि वह एक बार धोखा खा चुका है, अब नहीं खाएगा।
न्यायमूर्ति जेएस केहर और न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा की पीठ ने रुइया की याचिका की सुनवाई के दौरान किसी का नाम लिए बिना कहा कि उसका अनुभव ठीक नहीं रहा है। हाल ही में एक आरोपी विदेश गया और वापस नहीं लौटा। न्यायालय का इशारा शराब कारोबारी विजय माल्या की ओर था। शीर्ष अदालत ने कहा, एक बार धोखा खा चुके हैं, अब नहीं खाएंगे।
 
रुइया ने कारोबार के सिलसिले में दो माह के लिए कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन और रुस जाने की इजाजत मांगी थी। उनका कहना था कि इन जगहों पर उनका बिजनेस लिंक है, साथ ही यह दलील भी दी कि वे इस मामले में सिर्फ धोखाधड़ी के आरोपी हैं। उन पर कोई और मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार न्यायालय उन्हें विदेश जाने की इजाजत दे चुका है और इस बार भी उन्हें जो निर्देश दिया जाएगा उसका वे पालन करेंगे।
 
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि अगर रुइया को विदेश जाने की इजाजत दी गई तो आशंका है कि वे वापस न आएं, क्योंकि वे एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) हैं। ऐसे में उन्हें विदेश से वापस भारत लाना काफी मुश्किल होगा। 
 
सीबीआई ने न्यायालय को यह भी बताया कि टूजी मामले में विशेष अदालत ने अपनी कार्रवाई लगभग पूरी कर ली है और इसका फैसला अगले साल जनवरी या फरवरी में आने की संभावना है। इसके बाद न्यायालय ने रुइया की विदेश जाने की अनुमति वाली याचिका खारिज कर दी। (वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

थरूर बोले, राष्ट्रीय हित में सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को अभयदान मिलने की इनसाइड स्टोरी

NIA को बड़ी सफलता, मुंबई एयरपोर्ट से ISIS स्लीपर सेल के 2 सदस्य गिरफ्तार

LIVE: NIA को बड़ी सफलता, मुंबई एयरपोर्ट से ISIS स्लीपर सेल के 2 सदस्य गिरफ्तार

पाकिस्तान पर बोले ओवैसी, दुआ करें अल्लाह सीधी कर दे उनकी दुम

अगला लेख