दिल्ली का राव कोचिंग सेंटर कैसे बना मौत का दरिया, हादसे का जिम्मेदार कौन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 28 जुलाई 2024 (08:03 IST)
rajendra nagar : मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 3 छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 5 मिनट में ही वहां भर गया 15 फिट पानी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 15 छात्रों को बचाया गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ALSO READ: Delhi : कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, IAS की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट डूबे, 2 के शव मिले
 
बेसमेट में थी लाइब्रेरी : दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट पानी से कैसे भर गया। ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिसकी वजह से कुछ लोग अंदर फंस गए।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के दौरान 1 छात्र और 2 छात्राओं के शव घटनास्थल से बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बेसमेंट में एक पुस्तकालय था जहां कई विद्यार्थी मौजूद थे। अचानक बेसमेंट में पानी भरने के बाद फंसे हुए विद्यार्थियों को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया गया। हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि हादसे का जिम्मेदार कौन है?

छात्रों ने किया प्रदर्शन : ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत से छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र पिछले कई दिनों से बेसमेट की सफाई की मांग कर रहे थे। हालांकि कोचिंग संचालकों ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया।
<

कोई पूछे कि राजेंद्र नगर स्थित RAU’s IAS के छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है, उसे यह तस्वीर दिखा देना। घटना से कुछ देर पहले राजेंद्र नगर इलाके की तस्वीर है। #RaoIAS #RajendraNagar https://t.co/ySaiz2OGzT pic.twitter.com/oQ1eAEZisE

— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) July 28, 2024 >
दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश : दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना कैसे घटी, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
 
सचदेवा ने कहा कि इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। जल बोर्ड की मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा ‘बोल बम’ की गूंज

मुंबई के बांद्रा में 2 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग घायल

Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया

अभिरक्षा विवाद में दिल्ली पुलिस का दावा, रूसी महिला ने अब तक भारत नहीं छोड़ा

क्या निमिषा प्रिया की बच पाएगी जान? अब सब तलाल का परिवार पर निर्भर

अगला लेख