Hanuman Chalisa

Jammu and Kashmir : नए साल पर 3 आतंकी हमले, राजौरी में फायरिंग से 4 की मौत, श्रीनगर में ग्रेनेड फेंका

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 1 जनवरी 2023 (21:17 IST)
जम्मू। नववर्ष के पहले दिन आतंकियों के तीन हमलों से जम्मू-कश्मीर दहल उठा है। देर शाम को आतंकियों ने जहां राजौरी में 3 घरों पर फायरिंग कर 4 लोगों की जान ले ली वहीं इस हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने श्रीनगर के हवल चौक में केरिपुब की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इससे पहले आज सुबह पुलवामा के राजपोरा इलाके में केरिपुब एक जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया।

राजौरी में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने यह गोलीबारी राजौरी के डांगरी इलाके में की है।
 
 पुलिस ने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे हायर सेकंडरी स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक महिला व एक बच्चे सहित एक हिन्दू परिवार के 18 लोग घायल हो गए। बाद में सतीश और दीपक सहित 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है।

मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं। घटना अपर डांगरी गांव की है। करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी करने में कितने आतंकी शामिल थे।
 
उधर, देर शाम को ही श्रीनगर के हवल चौक में रविवार को आतंकियों ने केरिपुब की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।
 
इससे पहले रविवार सुबह 11.45 बजे दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की। हालांकि शाम तक रायफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और रायफल वापस की।
 
सुरक्षाबलों ने उस परिवार की सराहना की है। राइफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से एके-47 राइफल छीनी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर EVM में पहले से मौजूद थे 25000 वोट, RJD के पूर्व अध्‍यक्ष सिंह का सनसनीखेज दावा

क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत, मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

लाल किला बम हमले की पूछताछ में शामिल एक कश्मीरी ने किया आत्मदाह, बेटा अभी भी हिरासत में

बिहार की बेरहम बहू, ससुर का प्रायवेट पार्ट ईंट से कुचला, सिर फोड़ दिया

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

सभी देखें

नवीनतम

Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य मामले पर लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी, विधायकों की बैठक में क्या बोले

The Ramnath Goenka Lecture : बिहार चुनाव परिणाम के बहाने पीएम मोदी ने फिर कांग्रेस को घेरा, क्यों बताया देश के लिए खतरा

सिंहस्थ पर सरकार का बड़ा निर्णय, लैंड पुलिंग को निरस्त कर किसानों की भावना का किया सम्मान

सौर ऊर्जा क्रांति की ओर यूपी, पीएम सूर्य घर योजना ने बदली तस्वीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या में करेंगे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

अगला लेख