Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रविवार को रद्द रहेंगी 30 रेलगाड़ियां, सफर पर जा रहे हैं तो जान लें

हमें फॉलो करें रविवार को रद्द रहेंगी 30 रेलगाड़ियां, सफर पर जा रहे हैं तो जान लें
, शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (15:34 IST)
कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने पश्चिम बंगाल के संतरागाछी जंक्शन में नए फुट ओवरब्रिज निर्माण के मद्देनजर 28 जुलाई  (रविवार) को 30 ट्रेनों को रद्द करने घोषणा की है।
 
एसईआर के प्रवक्ता ने बताया कि संतरागाछी स्टेशन पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण आवश्यक है। यहां का पुराना फुट ओवरब्रिज पिछले साल अक्टूबर में ढह गया था और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 17 अन्य घायल हुए थे।
 
उन्होंने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न 11.15 से रात 21.15 बजे अप और डाउन लाइनों पर कोई भी ट्रेन नहीं गुजरेगी। रद्द की गईं 30 ट्रेनों में लोकल एवं लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से 11 लोकल ट्रेनें खड़गपुर से अंदुल के बीच समाप्त कर दी जाएंगी। मेदिनीपुर और हल्दिया के बीच ट्रेनों का संचालन सामान्य रहेगा।
 
प्रवक्ता के मुताबिक 26 जुलाई को 12664 तिरूचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 27 जुलाई को 18646  हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस और 12842 चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 28 जुलाई को हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, 12841 हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12663 हावड़ा-तिरूचिरापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। 
 
इसके साथ ही 12778/12277 पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, 18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, 12814/12813  टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस तथा 58015/58016 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एपल ने की एक अरब डॉलर में खरीदा इंटेल का स्मार्टफोन मोडेम कारोबार