MCD चुनाव : दिल्ली नगर निगम चुनाव में शाम 5:30 तक 50 फीसदी मतदान, जानिए मुख्‍य बातें...

Webdunia
रविवार, 4 दिसंबर 2022 (19:51 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। दिल्ली के सभी 250 वार्डों में शाम 5:30 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों पर 5:30 बजे से ठीक पहले आए मतदाताओं से भी वोटिंग कराई गई।हालांकि मतदान का फायनल आंकड़ा अभी नहीं आया है। नगर निगम चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को सामने आएंगे। जानिए मतदान से जुड़ी खास बातें...

-राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 250 वार्डों में शाम 5:30 बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ। 

-भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने किया मतदान।
-उन्होंने कहा कि हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है। प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते।
<

To all my friends in media…
100 स्कूल
100 हॉस्पिटल
100 जन रसोई
प्रदूषण
यमुना की सफ़ाई
फ़्लाइओवर
लाइब्रेरी
DTC बसें….
लंदन,पैरिस, न्यू यॉर्क
अगर दिल्ली को बचाना है..
तो ये मुद्दे उठाना !
जय हिन्द

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 4, 2022 >तो ये मुद्दे उठाना !
जय हिन्द

 

-दोपहर 2 बजे तक 30 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट। शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान।
-दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। -इस चुनाव में मुख्य तौर पर भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
-दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव डाल सकते हैं।
-मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम साढ़े पांच समाप्त होगा।
-शुरुआती मतदाताओं में 106 वर्षीय शांति बाला शामिल रहीं, जो पुलिसकर्मियों और अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से बाड़ा हिंदू राव इलाके में डिप्टीगंज मतदान केंद्र पहुंचीं।
-‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे एमसीडी में एक ईमानदार और बेहतर शासन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
-उन्होंने ट्वीट किया, साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं।
-भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ वेस्ट पटेल नगर में वोट डाला। हालांकि, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार का नाम मतदाता सूची से गायब मिला।
-कुमार ने दल्लूपुरा के एक मतदान केंद्र पर कहा, 'मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाए गए मतदाताओं की सूची में। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। मेरी पत्नी ने मतदान किया है।
-उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से कहा कि वे काम के लिए वोट डालें, न कि दिल्ली को कचरे का स्थान बनाने वालों के लिए।
-सिसोदिया ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि मैं दिल्ली के 2.5 करोड़ लोगों से अपील करता हूं कि आज अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें ताकि हम आपके लिए काम कर सकें। लोगों ने नगर निगम में आम आदमी पार्टी को चुनने का मन बना लिया है।
- राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड