दिल्ली के 4 अस्पतालों को मिली ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 मई 2024 (17:21 IST)
Threat to bomb hospitals : राष्ट्रीय राजधानी के 4 अस्पतालों (4 hospitals) को मंगलवार की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे 2 दिन पहले दिल्ली में 20 अस्पतालों, हवाई अड्डे और उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: दिल्ली के 8 अस्पतालों, आईजीआई हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली
अधिकारियों ने नई दिल्ली में बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीपचंद बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने के बारे में फोन पर सूचना प्राप्त हुई।
 
कॉल आने का सिलसिला सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ : अधिकारियों ने कहा कि बम निरोधक दस्ता, बम का पता लगाने वाली टीम, अग्निशमन कर्मी और स्थानीय पुलिस तलाशी लेने के लिए मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक कॉल आने का सिलसिला सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ। सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल से दिल्ली अग्निशमन विभाग को पहली कॉल आई।

ALSO READ: दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में बम की धमकी, नाबालिग पकड़ाया
 
इन अस्पतालों से आई कॉल : अधिकारियों के अनुसार दूसरी कॉल सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से, तीसरी कॉल सुबह 11 बजकर एक मिनट पर पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल से और चौथी कॉल सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से आई।

ALSO READ: स्कूलों में बम की धमकी, दिल्ली पुलिस ने की अपील
 
पिछले 1 महीने में चौथी बार धमकियां मिलीं : हेडगेवार अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी वी.के. शर्मा ने कहा कि पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच कर रहे हैं। हमने भी 2 बार जांच की है। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पिछले 1 महीने में यह चौथी बार है, जब स्कूलों समेत विभिन्न जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं।
 
इससे पहले रविवार को 20 अस्पतालों और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 1 मई को लगभग 150 स्कूलों को रूस आधारित मेलिंग सेवा कंपनी से ई-मेल से जरिए इसी प्रकार की धमकी मिली थी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो इन रास्तों पर जाने से बचें

9 इंच बरसात में डूबी दिल्ली, सड़कें जलमग्न हुई तो शशि थरूर ने शेयर किया VIDEO

सूडान: भीषण लड़ाई के बीच, 14 इलाक़ों में अकाल का वास्तविक जोखिम

सभापति धनखड़ ने कहा- नेता प्रतिपक्ष खरगे ने आसन के समक्ष आकर तोड़ी परंपरा

live : पहली मानसूनी बारिश में ही दिल्ली पानी पानी, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

अगला लेख
More