बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB और इवेंट कंपनी के 4 अधिकारी गिरफ्तार, विराट के खिलाफ शिकायत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 जून 2025 (21:53 IST)
Bangalore stampede case: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में शुक्रवार को आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।
 
कोहली के खिलाफ शिकायत : पुलिस ने बताया कि बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्हें 4 जून को आरसीबी की पहली आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनकी शिकायत पर अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। कोहली भी आरसीबी की विजेता टीम के सदस्य हैं।
 
बेंगलुरु के 41वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने आरसीबी के निखिल सोसले (मार्केटिंग और राजस्व प्रमुख) और डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष, व्यावसायिक मामले), किरण कुमार (वरिष्ठ इवेंट मैनेजर) और सुमंत (टिकटिंग संचालन प्रमुख) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने पुष्टि की कि भगदड़ मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
 
एक और एफआईआर : उन्होंने कहा कि कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं। हमारी टीम मामले को बहुत गंभीरता से ले रही हैं और अंततः मामला सीआईडी ​​के पास जाना है। इसलिए सीआईडी ​​के पास जाने से पहले हमारी टीम द्वारा जो भी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं, वे कर रही हैं। इस बीच, भगदड़ की घटना के एक पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरसीबी, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
इससे पहले दिन में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिए गए सोसले ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था। हालांकि, उन्हें तत्काल राहत नहीं मिली और मामले की सुनवाई नौ जून तक के लिए स्थगित कर दी गई। अपराध शाखा और बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त अभियान में आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। चिकित्सा जांच के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
 
पुलिस ने यह कार्रवाई 5 जून को आरसीबी, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और केएससीए के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिया कि वे भगदड़ के लिए आरसीबी और डीएनए इवेंट मैनजमेंट कंपनी और केएससीए के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार करें, क्योंकि प्रथम दृष्टया उनकी ओर से ‘गैरजिम्मेदारी’ और ‘लापरवाही’ बरती गई है।
 
एडीजीपी (खुफिया) का तबादला : भगदड़ की घटना के सिलसिले में कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, खुफिया) हेमंत निंबालकर का तबादला कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भगदड़ की घटना के सिलसिले में बृहस्पतिवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद और चार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। सिद्धरमैया ने भगदड़ की घटना के सिलसिले में खुफिया विफलता की बात स्वीकार की थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

IMD ने दी चेतावनी, सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान, बाढ़-भूस्खलन का खतरा

मराठा आरक्षण को लेकर भाजपा ने शरद पवार पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप, सुप्रिया सुले का भी हुआ विरोध

मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी पहली बार जा सकते हैं मणिपुर

महुआ मोइत्रा को महंगी पड़ी अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी, रायपुर में FIR

अखिलेश यादव ने 10 पाइंट्स में समझाई चीन की क्रोनोलॉजी, बताया भाजपाई जुमलों को चिंताजनक सच

सभी देखें

नवीनतम

Modi In China : क्या PM मोदी और जिंनपिंग की मुलाकात में उठा टैरिफ का मुद्दा, MEA ने दिया बयान

Uttarakhand : उत्‍तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, CM धामी ने कहा- अलर्ट रहें अधिकारी

Bihar Election : कांग्रेस का आरोप- चुनाव आयोग को मिली 89 लाख शिकायतें, खारिज करते हुए क्या कहा

Weather Alert : IMD ने दी चेतावनी, सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान, बाढ़-भूस्खलन का खतरा

Weather Update : हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के रेड अलर्ट, बाढ़, भूस्खलन की चेतावनी, जम्मू में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्या कहा IMD ने

अगला लेख