4 राज्‍यों में कोई सूचना आयुक्‍त नहीं, निष्क्रिय पड़े हैं आयोग, RTI रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (18:47 IST)
State Information Commissioner News : 4 राज्यों (गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, तेलंगाना) में सूचना के अधिकार (RTI) से संबंधित मामलों में शीर्ष अपीलीय निकाय ‘राज्य सूचना आयोग’ निष्क्रिय पड़े हुए हैं क्योंकि सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों और अपीलों पर निर्णय लेने के लिए उनके पास कोई सूचना आयुक्त नहीं हैं।
 
एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। सूचना का अधिकार अधिनियम के लागू होने की 19वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पारदर्शिता समर्थक एक समूह ‘सतर्क नागरिक संगठन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि गोवा, झारखंड, त्रिपुरा और तेलंगाना के राज्य सूचना आयोग में कोई आयुक्त नहीं हैं।
 
आरटीआई अधिनियम के अनुसार, राज्य और केंद्र के सूचना आयोगों में एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्त होते हैं जो नागरिकों द्वारा दायर की गई शिकायतों और अपीलों पर सुनवाई करते हैं। यदि सरकारी अधिकारी कानून के प्रावधानों के अनुसार मांगी गई जानकारी प्रदान नहीं करते तो नागरिक आयोग में शिकायतें करते हैं।
ALSO READ: MP: मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति
रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ मई, 2020 को अंतिम पदाधिकारी का कार्यकाल पूरा होने के बाद झारखंड में कोई सूचना आयुक्त नियुक्त नहीं किया गया, जिससे यह चार साल से अधिक समय तक पूरी तरह से निष्क्रिय रहा। इसमें कहा गया है कि राज्य सूचना आयोग त्रिपुरा में तीन साल से अधिक समय से, तेलंगाना में 19 महीने से और गोवा में सात महीने से निष्क्रिय है।
 
सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों के कारण केंद्रीय सूचना आयोग सहित कई राज्य सूचना आयोग कम क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। केंद्रीय सूचना आयुक्त में इसके प्रमुख सहित केवल तीन सूचना आयुक्त हैं, जबकि इनकी कुल संख्या 11 होनी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जुलाई, 2023 से 30 जून, 2024 के बीच 27 सूचना आयोगों द्वारा 2,31,417 अपीलें और शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके लिए प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध थी।
ALSO READ: RTI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दिल्ली के इस अस्‍पताल में 5 साल में 4000 से ज्‍यादा मासूमों की मौत
आयोगों द्वारा जारी आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कहा गया कि इस अवधि के दौरान 28 आयोगों द्वारा 2,25,929 मामलों का निपटारा किया गया। महाराष्ट्र के राज्य सूचना आयोग ने सर्वाधिक 56,603 मामले निपटाए, जबकि 31,510 मामले निपटाकर उत्तर प्रदेश दूसरे और 28,630 मामले निपटाकर कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा।
ALSO READ: BJP का कांग्रेस पर आरोप, तस्कर को बनाया आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्रीय सूचना आयोग ने करीब 14,000 अपीलें और शिकायतें लौटा दीं जबकि इसने इस अवधि के दौरान 19,347 मामले दर्ज किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 जून, 2024 को 29 सूचना आयोगों में लंबित अपीलों और शिकायतों की संख्या 4.05 लाख थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अब तो सरकार के पास वो कूवत ही नहीं कि वो भारत रत्‍न के बिल्‍ले के लिए रतन टाटा को गर्दन झुकाने के लिए कहे

Who is Shantanu Naidu : कौन हैं शांतनु नायडू, जो साए की तरह रहते थे रतन टाटा के साथ

रतन टाटा ने मुश्किल वक्त में की थी इन खिलाड़ियों की मदद, 4 ने जिताया है वर्ल्ड कप

रतन टाटा को अलविदा कहने आया प्‍यारा दोस्त 'गोवा', पार्थिव देह के पास से हटने को तैयार नहीं, हर कोई फफककर रो पड़ा

बीमार कुत्ते के लिए रतन टाटा ने किंग चार्ल्स को किया था मना, बकिंघम पैलेस में होने था सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

शस्त्र और शास्त्र का उत्सव, मप्र में धूमधाम से मनेगा दशहरा

पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष से भारत चिंतित, ब्लू लाइन पर बिगड़ते हालात पर है नजर

हरियाणा में 15 अक्टूबर को फिर नायब सैनी की ताजपोशी, 12 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ

Elon Musk के इस Robotaxi और Robovan को देखकर हो जाएंगे हैरान, कैलिफोर्निया में हुई लॉन्‍च

हैदराबाद में तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, भाजपा नेता माधवी लता ने दी चेतावनी

अगला लेख