एक्शन में योगी, यूपी में 1 हफ्ते में हटे 54 हजार लाउडस्पीकर, 60 हजार का घटा वॉल्यूम

Webdunia
सोमवार, 2 मई 2022 (07:59 IST)
नई दिल्ली। नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नियमों को तोड़ने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी है। खबर है कि राज्य में एक सप्ताह के भीतर करीब 54 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। बीते हफ्ते हुई इस कार्रवाई के दौरान ये लाउडस्पीकर डेसिबल सीमा का उल्लंघन करते पाए गए थे। वहीं पुलिस ने कई स्पीकर की आवाज भी कम कराई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर पूरे राज्य में लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के  अनुसार, बीते हफ्ते जहां अलग-अलग धार्मिक स्थलों से 54 हजार लाउडस्पीकर उतारे गए। वहीं इस दौरान 60 हजार 295 की आवाज भी कम कराई गई है।

एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई जारी रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा, हमने यह सुनिश्चित किया है कि अभियान के दौरान पुलिस की तरफ से किसी का उत्पीड़न न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि बगैर किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा, नियमों के अनुसार, लाउडस्पीकर, जो जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर लगाए गए या मंजूरी प्राप्त संख्या से ज्यादा लगाए गए हैं, उन्हें हटाया जा रहा है।

कुमार ने कहा कि एक धार्मिक स्थल पर एक ही लाउडस्पीकर लगाया जाएगा, फिर चाहे वो मंदिर हो या मस्जिद हो। उन्होंने  बताया कि अगर धार्मिक स्थल बड़ा है, तो वरिष्ठ अधिकारी के निरीक्षण के बाद एक से ज्यादा स्पीकर लगाए जा सकते हैं। एडीजी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान उच्च न्यायालय के आदेश का भी ध्यान रखा जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख